
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली बड़ी भर्ती, 627 पदों पर होगा चयन
Bank of Baroda Recruitment 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजेरियल और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट Bankofbaroda.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 627 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।इन पदों पर निकली भर्तीउप. उपाध्यक्ष - डेटा वैज्ञानिक और डेटा इंजीनियर: 4 पदसहायक उपाध्यक्ष - डेटा वैज्ञानिक और डेटा इंजीनियर: 9 पदआर्किटेक्ट: 8 पदजोनल सेल्स मैनेजर: 3 पदअसिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट: 20 पदवरिष्ठ प्रबंधक: 22 पदमैनेजर: 11 पदरेडियंस प्राइवेट सेल्स हेड: 1 पदग्रुप हेड: 4 पदक्षेत्र प्रमुख: 8 पदसीनियर रिलेशनशिप मैनेजर: 234 पदई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर: 26 पदप्राइवेट बैंकर-रेडियंस प्राइवेट: 12 पदग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेल्स हेड): 1 पदधन रणनीतिकार (निवेश एवं बीमा)/उत्पाद प्रमुख: 10 पदपोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट: 1 पदएवीपी- अधिग्रहण एवं रिलेशनशिप मैनेजर: 19 पदविदेशी मुद्रा अधिग्रहण एवं संबंध प्रबंधक: 15 पदक्रेडिट विश्लेषक: 80 पदरिलेशनशिप मैनेजर: 66 पदवरिष्ठ प्रबंधक- बिजनेस फाइनेंस: 4 पदमुख्य प्रबंधक-आंतरिक नियंत्रण: 3 पदशैक्षणिक योग्यताजो उम्मीदवार ऊपर दिए पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें बता दें, हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग है। शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए यहां नोटिफिकेशन देखें।Detailed Notification 1- डायरेक्ट लिंकDetailed Notification 2- डायरेक्ट लिंककैसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन शॉर्ट लिस्टिंग और उसके बाद के पर्सनालिटी टेस्ट/ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।आवेदन फीसआवेदन फीस और इंटीमेंशन फीस जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है। एक बार फीस भरने के बाद रिफंड नहीं की जाएगी। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके भुगतान किया जा सकता है।कैसे करना है आवेदनइस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जुलाई, 2024 है। फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट Bankofbaroda.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan