
बैंक में जूनियर क्लर्क के 232 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट करें आवेदन, आयु सीमा 45 वर्ष
हिमाचल प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक ने जूनियर क्लर्क के 232 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है। अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpscb.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी में 158 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे जबकि 74 PACS कोटे से भरे जाएंगे। सीधी भर्ती से भरे जाने पदों में 54 अनारक्षित हैं। 11 पद ईडब्ल्यूएस, 23 एससी, 6 एसटी, 23 ओबीसी, 12 जनरल (एक्स सर्विसेमैन), 5 एससी (एक्स सर्विसेमैन), 6 ओबीसी (एक्स सर्विसेमैन) के लिए आरक्षित हैं।योग्यता हिमाचल प्रदेश के किसी स्कूल/ संस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं/ 12वीं पास की हो। यह शर्त बोनाफाइड हिमाचलियों पर लागू नहीं होगी। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की हो।आयु सीमा - अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।परीक्षा पहले दो चरण में होगी। प्रीलिम्स एग्जाम 100 नंबर का होगा। एक घंटे का पेपर होगा। अंग्रेजी में 30, न्यूमेरिकल एबिलिटी व रीजनिंग के 35-35 प्रश्न होंगे। पढ़ें नोटिफिकेशनमुख्य परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसमें 200 प्रश्न आएंगे। पेपर 2 घंटे का होगा। इसमें रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता के 50-50 प्रश्न आएंगे। आवेदन फीस एच.पी. के सामान्य/ओ.बी.सी- 1000/- रु. एच.पी. की ई.डब्ल्यू.एस. (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) - 800/- रु.एससी/एसटी/आईआरडीपी/बीपीएल/अंतोदय (हि.प्र. से संबंधित सभी श्रेणियां) - 800/- रु.सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवार - 800/- रु.
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan