
BIS Recruitment 202: भारतीय मानक ब्यूरो में 345 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट युवाओं के लिए अच्छा मौका
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने ग्रुप ए, बी और सी के 345 पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों में सहायक निदेशक, निजी सहायक, सहायक अनुभाग अधिकारी, आशुलिपिक, वरिष्ठ और कनिष्ठ सचिवालय सहायक, तकनीकी सहायक, और वरिष्ठ तकनीशियन जैसे कई पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया bis.gov.in पर 9 सितंबर से शुरू होगी। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2024 तय की गई है।किस पद पर कितनी वैकेंसीवरिष्ठ सचिवालय सहायक- 128जूनियर सचिवालय सहायक- 78आशुलिपिक- 19सहायक अनुभाग अधिकारी- 43तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला)- 27वरिष्ठ तकनीशियन- 18तकनीशियन (इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन)- 1सहायक निदेशक (प्रशासन एवं वित्त)- 1सहायक निदेशक (विपणन एवं उपभोक्ता मामले)- 1सहायक निदेशक (हिंदी)- 1निजी सहायक- 27सहायक (कम्प्यूटर एडेड डिजाइन)- 1उपरोक्त पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यताएं मांगी गई है। टाइ्म्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सहायक निदेशक के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है। निजी सहायक व आशुलिपिक के लिए ग्रेजुएशन व स्टेनोग्राफी की स्किल मांगी गई है। वरिष्ठ व कनिष्ठ सचिवालय सहायक के लिए ग्रेजुएशन व टाइपिंग का ज्ञान मांगा गया है। तकनीकी सहायक के लिए आईटीआई या डिप्लोमा मांगा गया है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan