Bihar STET : बिहार बोर्ड ने एसटीईटी के लिए आवेदन का फिर से दिया मौका, कब होगी परीक्षा

Bihar STET : बिहार बोर्ड ने एसटीईटी के लिए आवेदन का फिर से दिया मौका, कब होगी परीक्षा

बिहार बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 के आवेदन भरने से वंचित छात्रों को एक और मौका दिया है। आवेदक वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाकर एक मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क भी एक मार्च तक जमा किया जा सकता है। समिति ने कहा है कि आवेदन पत्र भरे जाने का बोर्ड के द्वारा एक और मौका दिया गया है, जिन अभ्यर्थियों ने अब तक किसी कारणवश आवेदन फॉर्म नहीं भरा है, वे एक मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गयी है।एसटीईटी का एग्जाम पैटर्नबिहार एसटीईटी परीक्षा माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के मुताबिक पेपर-1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के अनुसार पेपर-2 ( उच्च माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय के लिए आयोजित होगी। पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न होंगे। सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी। पासिंग मार्क्ससामान्य - 50 फीसदी पिछड़ा वर्ग - 45.5 फीसदीअत्यंत पिछड़ा वर्ग - 42.5 फीसदी एससी, एसटी - 40 फीसदीदिव्यांग - 40 फीसदीमहिला - 40 फीसदीपेपर-1 व पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी।

2024-02-28 11:31:22

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan