
Bihar Sakshamta Pariksha Answer Key : जारी होने वाली है बिहार सक्षमता परीक्षा की आसंर-की
Bihar Sakshamta Pariksha Answer Key : बिहार सक्षमता परीक्षा परीक्षा की आंसर-की जल्द जारी होने वाली है। परीक्षार्थी www.bsebsakshamta.com पर जाकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व पासवर्ड की मदद से आंसर-की की पीडीएफ चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि आंसर-की 12 मार्च 2024 को जारी होनी थी। बीएसईबी सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से 6 मार्च तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से 5.30 बजे तक हुई थी। प्रति आपत्ति नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों को 50 रुपये देने होंगे। रिजल्ट 23 मार्च को संभवबिहार सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट 23 मार्च को संभावित है। रिजल्ट जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के दौरान जिला स्तर पर अंगूठे के निशान का मिलान किया जाएगा।फिलहार बिहार सक्षमता परीक्षा देने वाले सभी नियोजित शिक्षकों का सत्यापन किया जा रहा है। 13 मार्च को बाढ़, बेलछी, अथमलगोला, 14 मार्च को बख्तियापुर, खुशरूपुर, दनियावां, 15 मार्च को फुलवारी, नौबतपुर, दानापुर, 16 मार्च को मनेर, बिहटा, बिक्रम, 17 मार्च को पालीगंज, दुल्हिन बाजार में सत्यापन होगा। बिहार सक्षमता परीक्षा में सफलता के बाद भी नियोजित शिक्षकों की कई स्तरों पर जांच होगी। परीक्षा के दरम्यान थंब इंप्रेशन (अंगूठे का निशान) लिया गया था। बायोमेट्रिक उपस्थिति के मिलान के अलावा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की दोबारा जांच की जाएगी। इसके बाद ही सफल नियोजित शिक्षकों को जिला आवंटित किया जाएगा। सक्षमता परीक्षा देने वाले सभी नियोजित शिक्षकों को नयी प्रक्रिया के तहत योगदान कराया जाएगा। परीक्षा समाप्ति के बाद अब परीक्षा में शामिल सभी शिक्षकों को अपने-अपने जिलों में जाकर थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक मिलान कराना है।सक्षमता परीक्षा के अंकों के आधार पर मेधा का निर्धारण किया जाएगासक्षमता परीक्षा में अंकों के आधार पर मेधा का निर्धारण किया जाएगा। सक्षमता परीक्षा में जिन शिक्षकों को बेहतर अंक मिलेगा उन्हें मनपंसद जिला अवांटित किया जाएगा। वहीं जिन्हें कम अंक प्राप्त होगा, उन्हें रेंडमली जिला व स्कूल आवंटित किया जाएगा। जैसे बीपीएससी की ओर से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में किया गया है। नियोजित शिक्षकों से तीन जिलों का विकल्प लिया गया है। हालांकि शिक्षक संगठन इसका विरोध लगातार कर रहे हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan