
Bihar Sakshamta Pariksha 2024: बिहार सक्षमता परीक्षा द्वितीय के लिए आवेदन कल से, जानें कौन हो सकता है शामिल
Bihar Sakshamta Pariksha 2024: बिहार बोर्ड ने सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) आवेदन की तिथि बुधवार को जारी कर दी है। नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए 26 अप्रैल से चार मई तक bsebsakshamta.com पर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा जून से संभावित है। वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) में आवेदन भरा है एवं परीक्षा शुल्क जमा किया है, पर किसी कारणवश वे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं, वे इसमें शामिल हो सकते हैं। उन्हें परीक्षा शुल्क देय नहीं होगा। सक्षमता परीक्षा (प्रथम) में अनुत्तीर्ण लोग इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। साथ ही जिन शिक्षक अभ्यर्थियों का सक्षमता परीक्षा (प्रथम) में सफल होने के बाद प्रथम विकल्प का जिला आवंटन हुआ है, वैसे शिक्षक अभ्यर्थी भी बेहतर प्राप्तांक के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। साथ ही सफल होने वाले शिक्षकों को द्वितीय या तृतीय विकल्प का जिला मिला है और वो आवंटित जिला से संतुष्ट नहीं हैं वो भी इसमें शामिल हो सकते हैं। द्वितीय में मिले अंकों के आधार पर जिला आवंटन किया जायेगा। स्थानीय निकायों द्वारा राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष इस परीक्षा में शामिल होंगे। सभी कोटि के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क 1100 रुपये देना होगा।परीक्षा फॉर्म भरते समय शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा खास कर पिता, पति का नाम, जन्म तिथि एवं योगदान की तिथि इत्यादि सही भरा गया है या नहीं, मिलान करने के बाद जमा किया जायेगा। फॉर्म भरते समय आधार, मैट्रिक का प्रमाण पत्र, टीइटी, सीटीइटी, एसटीइटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan