
Bihar Police Exam : हजारों अभ्यर्थियों ने छोड़ी बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, चप्पल में ब्लूटूथ लगाकर आने वालों को भी पकड़ा
बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21 हजार 391 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा बुधवार को संपन्न हो गई। पहले दिन की परीक्षा में 65 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित हुए जबकि 35 फीसदी गैरहाजिर रहे। परीक्षा के लिए 2 लाख 98 हजार अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र जारी किया गया था। इसमें 2 लाख 44 हजार 788 अभ्यर्थी शामिल हुए। सभी जिलों में बनाए गए 545 केंद्रों पर एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। केंद्रीय चयन पर्षद ने कहा कि परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुई। परीक्षा को बिना किसी व्यवधान के आयोजित कराने के लिए सभी डीएम और एसपी के नेतृत्व में जिला स्तर पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था बहाल की गई थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश से पहले जांच और तलाशी सख्ती से की गई। परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक विधि से अंगूठे का निशान, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई। परीक्षा के कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए पर्षद की तरफ से सीसीटीवी की लाइव स्ट्रीमिंग कराकर इसकी निगरानी की गई। इसके लिए पटना स्थित चयन पर्षद कार्यालय में कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाया गया है। सभी केंद्रों में जैमर लगाए गए थे। इससे मोबाइल, ब्ल्यूटूथ जैसे अन्य सभी उपकरण का उपयोग नहीं हो सकता है। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में डेढ़ घंटे पहले ही बंद हो जाएगा गेट, पेन पेंसिल बैनपहले चरण की परीक्षा में पटना में 4, बक्सर में 2 और जमुई में 2 अभ्यर्थियों को कदाचार करते पकड़ा। अररिया में एक को नकल की पर्ची के साथ पकड़ा। आरा में चप्पर में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर आने वाले दो परीक्षार्थियों को पकड़ा। दोनों पटना के हैं। दूसरा चरण 11 कोसिपाही बहाली की यह परीक्षा इस बार छह चरणों में आयोजित की जा रही है। इसका दूसरा चरण 11 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि इसी परीक्षा का प्रश्न-पत्र पिछली बार लीक हो गया था। इसके बाद इसे रद्द करना पड़ा और इस बार दोबारा इसका आयोजन किया जा रहा है। अभी प्रश्न-पत्र लीक मामले की जांच ईओयू कर रही है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan