
Bihar Police Constable Exam : गणित और रीजनिंग में उलझे परीक्षार्थी, जानें पेपर पर क्या बोले अभ्यर्थी
केंद्रीय चयन पर्षद की बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए बुधवार को हुई लिखित परीक्षा में गणित और रिजनिंग के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया। परीक्षा समाप्त होने के बाद नीतीश्वर कॉलेज केंद्र से बाहर निकले कुछ परीक्षार्थियों ने प्रश्नों के स्तर को कठिन बताया तो कुछ ने आसान। हालांकि कदाचारमुक्त परीक्षा पर सभी अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली। सीतामढ़ी से आई अंजली शुक्ला ने कहा कि शुरू में ऐसा लगा कि गणित के सवाल उलझा सकते हैं, लेकिन समय बीतने के साथ सभी सवालों के जवाब देती चली गई। दो घंटे का पेपर डेढ़ घंटे में ही हल कर लिया था। बाहर निकलने पर कहीं से पेपर लीक जैसी बात सुनने को नहीं मिली। अब आशा है कि लिखित परीक्षा के इस चरण को पूरा कर लूंगी। वहीं, पटना से आए गौतम कुमार ने कहा कि रिजनिंग ने पूरी तरह से फंसा दिया था। जिस तरह की तैयारी करके आया था, रीजनिंग के सवाल उससे इतर थे। इस कारण थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन गणित ने पूरा साथ दिया। पास होने की पूरी उम्मीद है। बस रिजल्ट का इंतजार है। समस्तीपुर से आई प्रिया ने कहा कि गणित और रीजनिंग दोनों के सवाल आसान से थे। एक-दो प्रश्नों को छोड़ कर किसी का भी जवाब देने में समय नहीं लगा। एक घंटे में ही सारे सवाल हल कर लिए। हालांकि नियम की बाध्यता के कारण पूरे समय बैठना पड़ा।ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुई धक्का-मुक्कीमुजफ्फरपुर। सिपाही भर्ती परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों की भीड़ स्टेशन पर उमड़ पड़ी। समस्तीपुर-हाजीपुर और बेतिया-नरकटियागंज रूट की ट्रेनों पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी सवार हो गये। ट्रेन में चढ़ने के दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। हालांकि, परीक्षार्थियों की भीड़ को लेकर आरपीएफ और जीआरपी पहले से सतर्क थी। अभ्यर्थियों को प्लेटफॉर्म के उल्टा साइड जाने से रोकती रही। इसे लेकर सहयोग काउंटर से घोषणा भी की जाती रही। इस दौरान महिला परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई।हर गतिविधि की हुई वीडियोग्राफीसुबह 9.30 बजे से ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश के लिए कड़ी जांच से गुजरना पड़ा। हर परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक और प्रवेश पत्र पर अंकित विवरण का मिलान किया जा रहा था। केंद्र के अंदर मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं थी। सभी केंद्रों पर जैमर भी लगाया गया था। हर गतिविधि की वीडियोग्राफी भी कराई गई। सुरक्षा के लिहाज से ओएमआर सीट रंगने और अन्य विवरण भरने के लिए उनको केंद्र पर ही पेन दिया गया। परीक्षा के दौरान मोबाइल लेकर आनेवाले केंद्राधीक्षकों का फोन भी जमा करा लिया गया।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan