Bihar DElEd Admission : बिहार बोर्ड डीएलएड एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, जानें सीटें, योग्यता व अहम तिथियां

Bihar DElEd Admission : बिहार बोर्ड डीएलएड एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, जानें सीटें, योग्यता व अहम तिथियां

बिहार बोर्ड ने डीएलएड कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गए हैं। अंतिम तिथि 15 फरवरी है। सूबे के 306 डीएलएड कॉलेजों की 30 हजार 750 सीटों पर नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। ऑनलाइन आवेदन www.deledbihar.com पर कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा छह से 12 मार्च तक ऑनलाइन संभावित है। परीक्षार्थी आंसर की पर 20 से 25 मार्च तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। रिजल्ट अप्रैल में जारी कर दिया जाएगा। वहीं, डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मेधा सूची व नामांकन, विकल्प लॉक करने, सीट आवंटन, स्लाइडअप इत्यादि की प्रक्रिया मई-जून 2024 में आयोजित की जाएगी। जून अंत तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त कर ली जाएगी। नए सत्र की शुरुआत जुलाई से हो जाएगी। - आवेदक परीक्षार्थी ने 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास किया हो । (आरक्षित कैटेगरी के लिए 45 फीसदी)। इंटर परीक्षा में बैठ रहे विद्यार्थी भी फॉर्म भर सकते हैं। फीस - जनरल, ओबीसी, बीसी - 960 रुपयेएससी, एसटी, दिव्यांग - 760 रुपयेसमिति ने कहा है कि सभी संस्थानों में कुल सीट का 50 प्रतिशत विज्ञान तथा 50 प्रतिशत कला, वाणिज्य अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा। उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत स्थान आरक्षित होगा। सरकारी नियम के अनुसार कुल स्वीकृत सीटों में से दिव्यांग के लिए पांच प्रतिशत, बिहार राज्य के निवासी सेवारत, सेवानिवृत, दिवंगत, भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र व अविवाहित पुत्री को पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देय होगा।

2024-02-03 07:25:17

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan