
Bihar board12th toppers 2024: बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स में तुषार, कॉमर्स में प्रिया, साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार ने किया टॉप, बाकी की लिस्ट भी देखें
BSEB Bihar Board Result 12th Topper 2024 List: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीएसईबी कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट्स Results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से अपने रिजल्ट देख सकते हैं। इसी के साथ बिहार बोर्ड के टॉपर्स के नाम भी घोषित कर दिए गए हैं। इस साल 87.21% छात्र पास हुए हैं। जिसमें साइंस में 87.7%, कॉमर्स में 94.88% और आर्ट्स में 86.15% छात्र पास हुए हैं। पिछले साल बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम 21 मार्च, 2023 को घोषित किए गए थे। जिसमें तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) का पास प्रतिशत 83.70 % था।बता दें, इस साल आर्ट्स स्ट्रीम में 96.4% अंक साथ तुषार कुमार ने पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में शेखपुरा की रहने वाली प्रिया कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं साइंस स्ट्रीम में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है।- BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live : बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट Direct Linkआपको बता दें, इस साल टॉप 5 की लिस्ट में साइंस स्ट्रीम में 11 छात्र, आर्ट्स स्ट्रीम में 5 छात्र और कॉमर्स स्ट्रीम में 8 छात्रों ने जगह बनाई हैं। ऐसे में इस साल तीनों स्टीम में कुल 24 छात्रों टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है।ये हैं साइंस स्ट्रीम के टॉप- 10 टॉपर्स के नाम इस साल बिहार बोर्ड की परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम में 87% छात्रों ने सफलता हासिल की है। जिसमें जीएम उच्च विद्यालय सीवान के मृत्युंजय कुमार ने 481 अंक यानी 96.2% के साथ पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है।देखें टॉपर्स के नाम और उनके अंक1. मृत्युंजय कुमार 4812. सिमरन गुप्ता 4773. वरुण कुमार 4774. प्रिंस कुमार 4765. आकृति कुमारी 4756. राजा कुमार 4757. साना कुमारी 4758. प्रज्ञा कुमारी 4759. अनुष्का गुप्ता 47410. अंकिता कुमारी 474ये हैं आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स के नामपटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के तुषार कुमार ने 96.4% अंकों के साथ इंटर परीक्षा में पूरे राज्य में आर्ट्स स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया है।टॉपर के नाम और उनके अंक1. तुषार कुमार 4822. निशी सिन्हा 4733.तनु कुमारी 4724. कुमार निशांत 4695. अभिलाष कुमारी 468ये है कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स के नाम -महात्मा गांधी स्कूल बभनपुरा शेखपुरा से प्रिया कुमारी ने 95.60% अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में इंटर परीक्षा में टॉप किया है। टॉपर के नाम और उनके अंक1. प्रिया कुमारी 4782. सौरभ कुमार 4703. गुलशन कुमार 4694. कुणाल कुमार 4695. सुजाता कुमारी 4686. साक्षी कुमारी 4687. धर्मवीर कुमार 4678. दिपाली कुमारी 467आइए जानते हैं पिछले साल किन्होंने किया था टॉप, ये थे तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स बीएसईबी बिहार कक्षा 12वीं के परिणाम 21 मार्च, 2023 को जारी किया गया था। जिसमें साइंस्ट स्ट्रीम से आयुषी नंदन, कॉमर्स स्ट्रीम से सौम्या शर्मा और आर्ट्स स्ट्रीम से मोहद्देसा (Mohaddesa) ने पहला स्थान हासिल करते हुए राज्य में टॉप किया था। आइए नीचे देखें इनके अंक- साइंस स्ट्रीम की आयुषी नंदन ने 94.8% अंक हासिल किए थे।- कॉमर्स स्ट्रीम की सौम्या शर्मा ने 95% अंक हासिल किए थे।- आर्ट्स स्ट्रीम के मोहद्देसा ने 95% अंक हासिल किए थे।साइंस स्ट्रीमआयुषी नंदन ने 474 अंकों - 94.8% के साथ बिहार बोर्ड 12वीं साइंस में टॉप किया है। दूसरा स्थान 94.4% के साथ दो उम्मीदवारों हिमांशु कुमार और शुभम चौरसिया ने हासिल किया है।आर्ट्स स्ट्रीमबिहार 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में सबसे अधिक अंक मोहद्देसा ने हासिल किए, जिन्होंने 475 अंक - 95% हासिल किए थे । दूसरा स्थान 94% अंकों के साथ कुमारी प्रज्ञा ने और तीसरा स्थान सौरभ कुमार ने 93.8% अंकों के साथ हासिल किया था।कॉमर्स स्ट्रीमसौम्या शर्मा, रजनीश कुमार पाठक ने कॉमर्स स्ट्रीम में 95% अंकों के साथ पहले स्थान हासिल किया था। दूसरा स्थान भूमि कुमारी, तनुजा सिंह, कोमल कुमारी ने 94.8% अंक और तीसरा स्थान पायल कुमारी ने 94.4% के साथ हासिल किया था।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan