Bihar Board- दसवीं रैंक लाने वाले छात्र ने बताया, कितने घंटे करते थे पढ़ाई और किन्हें मानते हैं आदर्श

Bihar Board- दसवीं रैंक लाने वाले छात्र ने बताया, कितने घंटे करते थे पढ़ाई और किन्हें मानते हैं आदर्श

Bihar Board Topper Story: बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट 2024 घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा देने वाले कुल 16,64,252 छात्रों में से 13,79,542 पास हुए हैं। इस साल टॉप 10 की लिस्ट में 51 छात्रों ने जगह बनाई है। जहां 10 छात्र पहले 5 स्थानों पर हैं, और 41 छात्र 6 से 10 रैंक के बीच हैं।  वहीं टॉप 10 की लिस्ट में दसवें स्थान पर 14 छात्र हैं, जिन्होंने 500 में से 479 मार्क्स हासिल किए हैं।बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में दसवां स्थान हासिल करने वाले छात्र ने बताया कि उन्होंने कैसे परीक्षा की तैयारी की थी। उन्होंने बताया, परीक्षा की तैयारी के लिए स्कूल में पढ़ाया हुआ अच्छे से पढ़ा, इसी साथ कोचिंग की भी मदद ली और समय मिलने पर सेल्फ स्टडी भी की।- BSEB- 10वीं में पहले स्थान पर रहे शिवांकर कुमार, देखें टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हुए इन 51 छात्रों के नामटॉपर ने बताया है कि वह मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहते हैं और डॉक्टर बनना की इच्छा रखते हैं। अब वे कक्षा 11वीं साइंस स्ट्रीम बायोलॉजी विषय के साथ लेंगे। उन्होने अपने आदर्श के बारे में भी बताते हुए कहा, "मैं अपने पापा, मम्मी, बहन और सभी शिक्षकों को अपना आदर्श मानता हूं"कक्ष 10वीं में स्कूल के समय के अलावा 6 से 7 घंटे पढ़ाई किया करते थे। उन्होंने आगे की पढ़ाई मैं राज्य के बाहर जाकर करना चाहता हूं।Bihar 10th Board 2024: टॉप 5 में इन 10 छात्रों ने बनाई जगह, जानें नाम और मार्क्स शिवांकर कुमार बने इस साल के टॉपरजिला स्कूल पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने 500 में से 489 या 97.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जिससे बीएसईबी मैट्रिक परिणाम 2024 में राज्य टॉपर बन गए हैं। कुल 51 छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। बिहार बोर्ड 10 वीं परीक्षा में टॉप 3 रैंक होल्डर के नाम इस प्रकार हैं।रैंक 1 - शिवांकर कुमार (489  मार्क्स)रैंक 2 - आदर्श कुमार (488 मार्क्स)रैंक 3 - आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी, साजिया प्रविण (486 मार्क्स)आपको बता दें, बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 में, सभी विषयों के लिए कुल मार्क्स 500 हैं। 300 मार्क्स और उससे अधिक (कुल मिलाकर) मार्क्स प्राप्त करने वाले छात्रों को फर्स्ट डिविजन में रखा गया है। 10वीं में पास होने के लिए न्यूनतम 150 मार्क्स की जरूरत है। 

2024-03-31 17:24:01

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan