Bihar Board Result 2024- देखिए 2019 से 2023 तक कक्षा 10वीं-12वीं के पास पर्सेंटेज, क्या इस साल होगी बढ़ोतरी?

Bihar Board Result 2024- देखिए 2019 से 2023 तक कक्षा 10वीं-12वीं के पास पर्सेंटेज, क्या इस साल होगी बढ़ोतरी?

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड आने वाले दिनों में बीएसईबी कक्षा 10 और 12 के परिणाम 2024 की घोषणा करेगा। लेटेस्ट रिपोर्टों के अनुसार, बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम मार्च 2024 के चौथे सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर परीक्षा की तारीख और समय की कोई घोषणा नहीं हुई है।  बिहार बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई और बीएसईबी कक्षा 12 की परीक्षाए 15 फरवरी  से 23 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गईं थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र- छात्राएं बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। परिणाम देखने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट - biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर जा सकते हैं और रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बीएसईबी 10वीं और 12वीं रिजल्ट के बारे में लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।बिहार बोर्ड वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आंकड़ों की घोषणा करेगा। साल  2023 में बीएसईबी इंटरमीडिएट 12वीं  परीक्षा में छात्रों का कुल पास प्रतिशत 83.70% था जबकि 2022 में कुल पास प्रतिशत 80.15% था। आईए ऐस में जानते हैं, क्या इस साल पास प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी या नहीं।यहां देखें पिछले पांच सालों का बीएसईबी इंटरमीडिएट 12वीं  परीक्षा  का परिणाम2019-79.76%2020-80.44%2021-78.04%2022-80.15%2023- 83.70%2024- पास प्रतिशत रिजल्ट जारी होने के बाद अपडेट किया जाएगा।यहां देखें पिछले पांच सालों का बीएसईबी हाईस्कूल 10वीं  परीक्षा  का परिणाम2019-80.73%2020-80.59%2021-78.17%2022-79.88%2023- 81.04%2024-  पास प्रतिशत रिजल्ट जारी होने के बाद अपडेट किया जाएगा।साल 2023 में, कुल 16,10,657 छात्र बीएसईबी 10वीं परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 13,05,203 छात्रों ने सफलता हासिल की थी।। 2023 में कक्षा 10 के परिणामों के लिए कुल पास प्रतिशत 81.04% था। देखा जाएगा जाए तो पिछले पांच सालों में साल 2023 में  कक्षा 10 के परिणामों का पास प्रतिशत सबसे अधिक रहा है है, वहीं कक्षा 12 में भी 2023 मनें 83.70% रहा था, जो पिछले पांच सालों में सबसे अधिक था। बता दें, 2023 में, कुल 1304586 छात्र बीएसईबी इंटर परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 1091948 छात्र पास हुए थे।हालांकि अभी ये कहना मुश्किल है, कि इस साल कक्षा 10-12 के पास प्रतिशत में बढ़ोतरी होगा या नहीं, लेकिन पिछले पांच सालों के आंकोड़ों को देखें तो किसी साल छात्रों का पास प्रतिशत चार सालों में 80% से कम रहा है तो कभी ज्यादा। वहीं कक्षा 10-12 के पास प्रतिशत में बढ़ोतरी साल 2023 में आई थी, जिसमें कक्षा 10  में   81.04% और कक्षा 12 में  83.70%  छात्र पास हुए थे। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है इस बार पास प्रति 85% के आसपास होना चाहिए।। ऐसे में इस साल का रिजल्ट देखना दिलचस्प होगा। रिजल्ट सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा। छात्रों और उनके अभिभावकों को सलाह दी जाती है, वे किसी भी फर्जी वेबसाइट पर भरोसा न करें और ऐसे व्यक्ति पर भरोसा न करें, जो मार्क्स बढ़वाने की बात करता हो।  

2024-03-15 12:47:24

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan