
Bihar Board : किसान के बेटे ने किया नाम रौशन, मुश्किलों के बावजूद चौथी रैंक हासिल कर बढ़ाया गौरव
Bihar Board 2024 Topper Story: मखदुमपुर प्रखंड के कलुआचक गांव का छात्र अजीत कुमार ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम में प्रदेश स्तर पर चौथ रैंक लाकर अपने गांव को चर्चित कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी रिजल्ट में उसने 485 अंक लाकर चौथा स्थान प्राप्त किया है। अपनी सफलता से गांव के साथ अपने स्कूल सुखदेव प्रसाद वर्मा इंटर हाई स्कूल टेहटा का गौरव भी बढ़ाया है। आमतौर पर कलुआ चक गांव को एक पिछड़ा गांव माना जाता है जहां पढ़ाई लिखाई का कोई अच्छा माहौल नहीं है। लेकिन प्रतिभा को पलवित पुष्पित होने से बाधाए नहीं रोक पाती है। प्रतिभा के लिए लगन और मेहनत की आवश्यकता होती है। यह साबित कर दिया है गांव का छात्र अजीत कुमार के पिता विनय कुमार एक छोटा सा किसान हैं। मेहनत और किसानी के बल पर हुए अपने परिवार को चल रहे हैं। उसकी माता नगीना देवी गृहणी हैं। परिवार में वह दो भाई और एक बहन हैं। उसने बताया कि वह शुरू से ही सरकारी स्कूल में पढ़ रहा है। हाई स्कूल में पढ़ने के साथ ही उसने कोचिंग का सहारा भी लिया है । उसने स्वीकार किया कि हाई स्कूल में शिक्षकों की कमी है। जिसके लिए वह स्थानीय बाजार में ऑनलाइन कोचिंग और ऑफलाइन कोचिंग दोनों का सहारा लिया। उसने बताया कि आगे चलकर वह यूपीएससी परीक्षा पास करना चाहता है। परीक्षा परिणाम आने के बाद लोग बधाइयां देने उसके घर पहुंच रहे हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan