Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए डमी पंजीयन कार्ड किया जारी, इस गलती पर रद्द होगा आवेदन

Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए डमी पंजीयन कार्ड किया जारी, इस गलती पर रद्द होगा आवेदन

बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2025 के जिन छात्रों का अपना और पिता-माता नाम की जगह पंजीयन कार्ड पर कोई अंक (01, 02 आदि) या फिर अंग्रेजी का अक्षर (ए,बी,सी आदि) लिखा होगा तो ऐसे छात्र के पंजीयन को रद्द कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा कार्यालय और स्कूल प्राचार्य को दिया है। इसके लिए बिहार बोर्ड ने डमी पंजीयन कार्ड जारी किया है। इस बीच दस से 30 जुलाई तक स्कूल प्राचार्य सभी डमी पंजीयन को डाउनलोड करके इसकी जांच करेंगे। अगर किसी छात्र के पंजीयन में यह पाया जाता है तो उसमें तुरंत सुधार करेंगे। अगर किसी छात्र के पंजीयन में यह पाया जाएगा तो ऐसे छात्र का पंजीयन आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। बता दें कि हर साल बड़ी संख्या में छात्र अपना नाम और माता-पिता का नाम गलत लिखते हैं। इसको देखते हुए बिहार बोर्ड ने स्कूल प्रशासन के साथ डीईओ को इसमें सुधार करने को कहा है। अगर सुधार नहीं होगा तो ऐसे छात्र इंटर और मैट्रिक परीक्षा से वंचित हो जाएंगे।डमी पंजीयन डाउनलोड करके छात्रों को है दिखाना बिहार बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर डमी पंजीयन कार्ड जारी कर दिया गया है। सभी स्कूल प्राचार्य को डमी पंजीयन कार्ड को डाउनलोड करना है। इसके बाद सभी छात्रों को देना है। छात्र खुद डमी पंजीयन कार्ड को देखेंगे। इसके बाद स्कूल प्राचार्य अपनी तरफ से हर पंजीयन कार्ड की जांच करेंगे। स्कूल प्राचार्य अपना यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से डमी पंजीयन कार्ड को डाउनलोड करेंगे। त्रुटि सुधार के बाद सभी स्कूल प्राचार्य को घोषणा पत्र देनी होगी।20,000 की स्कॉलरशिप सिर्फ बिहार बोर्ड इंटर के स्टूडेंट्स के लिएइंटर दो दिनों में डेढ़ लाख छात्रों ने लिया नामांकनइंटर दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बोर्ड ने दाखिले के लिए प्रथम चयन सूची जारी कर दी है। दो दिनों में डेढ़ लाख छात्र और छात्राओं ने दाखिला लिया। 56 हजार छात्र ने स्लाइड अप के लिए आवेदन किया है। इन छात्रों का नाम दूसरी चयन सूची में आएगा। प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन 14 तक चलेगा। प्रथम चयन सूची में शामिल तमाम छात्रों को दाखिला लेना होगा। बता दें कि बिहार बोर्ड ने इंटर दाखिले के लिए आठ जुलाई को प्रथम चयन सूची जारी कर दिया था। इंटर में दाखिला के लिए इस बार हजारों छात्रों ने अपना जिला भी बदला है। बोर्ड सूत्रों की मानें तो हजारों की संख्या में छात्रों ने पटना के स्कूलों का प्रथम विकल्प दिया है।

2024-07-10 08:33:05

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan