Bihar Board Exam 2025: अगले साल की मैट्रिक व इंटर परीक्षा को तैयारी शुरू, तीन जगहों पर होगी केंद्रीकृत व्यवस्था

Bihar Board Exam 2025: अगले साल की मैट्रिक व इंटर परीक्षा को तैयारी शुरू, तीन जगहों पर होगी केंद्रीकृत व्यवस्था

BSEB Bihar Board Exam : 2025 की मैट्रिक व इंटर परीक्षा में तीन जगहों पर केंद्रीकृत व्यवस्था होगी। कॉलेज में केंद्र नहीं बनाने के निर्णय के बाद बोर्ड ने जिले से परीक्षा केन्द्रों को लेकर सूची मांगी है। अब तक दोनों अनुमंडल का मुख्यालय एक साथ होने से शहर में ही परीक्षा केन्द्र से लेकर स्ट्रांग रूम की व्यवस्था की जाती रही है। अब कॉलेज में परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जाना है। शहरी क्षेत्र में स्कूल इतनी बड़ी संख्या में नहीं हैं कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की व्यवस्था की जा सके। ऐसे में तीन क्षेत्र में इसे बांटने की व्यवस्था की जा रही है। तीन जगह प्रश्नपत्र से लेकर अन्य व्यवस्था रखी जाए, इसे लेकर मुख्यालय के साथ दो अलग-अलग क्षेत्र का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। पहले यह प्रस्ताव डीएम के पास भेजा जा रहा है। डीईओ ने कहा कि यह अभी प्रस्ताव है। इसपर मुहर नहीं लगी है। परीक्षा की व्यव्स्था आगे भी सुचारू चले, इसे लेकर यह प्रयास किया जा रहा है।होली के पास जारी हो सकता है बिहार बोर्ड रिजल्ट :बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य तेजी से चल रहा है। बहुत ही जल्द बिहार बोर्ड की कक्षा 10 और 12वीं परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उम्मीद है कि इस साल बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के परिणाम होली के पहले और बिहार बोर्ड मैट्रिक (Class 10) के परिणाम भी होली बाद 10 अप्रैल 2024 तक घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि का ऐलान नहीं किया गया लेकिन उम्मीद है कि बहुत ही जल्द मूल्यांकन प्रक्रिया पूरा कर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड में इंटरमीडिएट एडमिशन के लिए 11 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगी। ऐसे में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 10 अप्रैल तक जारी होनी की संभावना है। बिहार बोर्ड के अनुसार इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 94 हजार 564 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं वर्ष 2023 में 19 लाख 10 हजार 657 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। बिहार बोर्ड की माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई है। वहीं बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 2024 1 से 12 फरवरी 2024 तक हुई थी। 

2024-03-02 15:02:41

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan