
Bihar Board 10th Result : जारी हुआ बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, Step by Step ऐसे चेक करें
Bihar Board Result : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com , onlinebseb.in पर जारी हो चुका है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड वेबसाइट के अलावा - www.livehindustan.com/career/results पर भी चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कल या परसों जारी होने की पूरी उम्मीद है। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। इस बार 1694781 स्टूडेंट्स ने 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था जिसमें 872194 लड़कियां और 822587 लड़के हैं। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट वेबसाइट लिस्ट ( BSEB 10th Result website list )biharboardonline.bihar.gov.in https://onlinebseb.in.result-php.co/secondary.biharboardonline.comलाइव हिंदुस्तान वेबसाइट पर देखें रिजल्टBSEB Class 10th Results: ऐसे देखें परिणामस्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in. पर जाएं।स्टेप 2- "Bihar Board 10th Result 2022" पर क्लिक करें।स्टेप 3- रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।स्टेप 4- अब सबमिट पर क्लिक करें।स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा।स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लें।स्टेप 7- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं में 81.04 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे। पिछले साल साल 2022 की तुलना में 1.16 फीसदी ज्यादा रिजल्ट था। मेरिट लिस्ट में 90 विद्यार्थी शामिल थे। टॉप-पांच में 21 विद्यार्थी शामिल थे। शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल का छात्र मो. रुम्मान अशरफ ने 97.8 फीसदी यानी 489 अंक लाकर राज्य में टॉप किया था।बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने होंगे, इससे ज्यादा अंक हो सकते हैं, लेकिन इससे कम अंक वाला फेल समझा जाएगा। आपको बता दें कि दो से अधिक विषयों में असफल होने वाले छात्र बीएसईबी मैट्रिक कम्पार्टमेंट परीक्षा 2024 में बैठने नहीं दिया जाएगा, ऐसे मामलों में, इन छात्रों को उसी क्लास में दोबारा पढ़ाई करनी होगा।बीएसईबी 10वीं परीक्षा 2024 में छात्रों को पास होने के लिए कुल 500 अंकों में से 150 अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं किसी एक दो विषय में फेल होने पर उम्मीदवार कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा चार या अधिक विषयों में 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों रो कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे छात्रों को अगले शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा फिर से देनी होगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan