Bihar Board 10th Result Download : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बस 1 क्लिक से करें डाउनलोड

Bihar Board 10th Result Download : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बस 1 क्लिक से करें डाउनलोड

Bihar Board 10th Ka Result Download Link 2024 : बिहार बोर्ड के करीब 16.94 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो चुका  है। आज दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिनट पर बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर सभागार, मुख्य भवन बिहार परीक्षा समिति, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर चुके हैं।सूचना के मुताबिक, रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://bsebmatric.org और http://results.biharboardonline.com पर जाकर डायरेक्ट बस 1 क्लिक में रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।Live: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कुछ देर में होगा जारी, Direct Linkबीएसईबी 2024 मैट्रिक परीक्षा : बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक बिहार के 38 जिलों के 1,585 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा में करीब 16 लाख विद्यार्थी उपस्थित थे। जिसमें 8,22,587 छात्र और 8,72,194 छात्र शामिल हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षाएं 2 पाली में आयोजित हुई थीं। पहले शिफ्ट 9:30 से 12:45 तक की और दोपहर 2 बजे शाम 5 बजकर 15 मिनट तक सेकेंड शिफ्ट में एग्जाम होता था।Bihar board 10th Toppers Factory result 2024: बिहार की 'टॉपर्स फैक्ट्री' , पिछले साल टॉप 10 में थे इतने स्टूडेंटइस वर्ष बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया था। वहीं, पिछले साल भी बिहार बोर्ड ने 31 मार्च 2023 को दसवीं का रिजल्ट घोषित किया था। जिसमें 81.04 फीसदी छात्र सफल हुए थे। साल 2023 में मोहम्मद रुम्मन अशरफ 489 अंक के साथ राज्य में टॉप किया था।बिहार 2023 टॉपर्स की लिस्ट - मोहम्मद रुम्मन अशरफ - 489 अंक (97.8%)नम्रता कुमारी - 486 अंक (97.2%)ज्ञानी अनुपमा- 486 अंक (97.2%)संजू कुमारी- 484 अंक (96.8%)भावना कुमारी-484 अंक (96.8%)जयनंदन कुमार पंडित- 484 अंक (96.8%)

2024-03-31 14:11:56

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan