
Bihar BEd : बीएड में दाखिले के लिए चौथी सूची जारी, 260 सीटों के लिए नहीं मिले अभ्यर्थी
बिहार में दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्र में एडमिशन के लिए चौथी सूची मंगलवार को जारी कर दी गई है। चौथी सूची के अनुसार 18 सितंबर तक अभ्यर्थी एडमिशन ले सकेंगे। स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि 11 से 17 सितंबर के बीच सीट कंफर्म कराकर अभ्यर्थी 18 सितंबर तक एडमिशन ले सकते हैं। आवंटित संस्थान में एडमिशन नहीं लेने पर अभ्यर्थी का दावा समाप्त हो जाएगा। स्टेट नोडल पदाधिकारी ने बताया कि तीन चरणों की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कुल छह हजार 618 सीटों के विरुद्ध छह हजार 358 अभ्यर्थियों को संस्थान आवंटित किया गया है। काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को आवंटित संस्थान पर सभी प्रमाणपत्रों के साथ पहुंचना होगा। कॉलेज आवंटन पत्र, सीईटी-बीएड का एडमिट कार्ड, आंशिक शुल्क तीन हजार रुपये जमा की रसीद,शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाणपत्र जरूरी होंगे।अंक पत्र व प्रमाणपत्र, सीएलसी एवं चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जरूरी होंगे। इसके अलावा आवश्यकता होने पर आवासीय, जाति, ईडब्ल्यूएस तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र देना होगा। एडमिशन के समय पंजीकृत मोबाइल या ई-मेल अभ्यर्थी के पास होना जरूरी है, क्योंकि ओटीपी मिलने के बाद ही उनकी एडमिशन प्रक्रिया पूरी होगी।बता दें कि सीईटी-बीएड में सफल एक लाख 80 हजार 350 अभ्यर्थियों में से एक लाख 16 हजार 817 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग व एडमिशन के लिए पंजीयन कराया है। राज्य के कुल 14 विश्वविद्यालयों के 341 संस्थानों की 37 हजार 300 सीटों में से 18 हजार 779 सीटों पर प्रथम सूची से, दूसरी सूची से आठ हजार 181 तथा तीसरी सूची से तीन हजार 722 एडमिशन हुए। तीन चरणों के संपन्न होने पर कुल 30 हजार 682 सीटों पर एडमिशन हो चुका है। चौथी सूची से एडमिशन के बाद रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड चलाया जा सकता है।260 सीटों के लिए नहीं मिले अभ्यर्थीदो वर्षीय बीएड की 260 सीटों के लिए अभ्यर्थी नहीं मिले हैं। इस कारण चौथी सूची में इन सीटों का आवंटन नहीं किया गया है। स्टेट नोडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विवि, पटना के छह कॉलेजों की 260 सीटों का किसी अभ्यर्थी ने चयन नहीं किया, जिस कारण फिलहाल ये सीटें रिक्त रहने की संभावना है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan