
BHU UG admission: बीएचयू यूजी प्रवेश के लिए जारी हुई नई सूची
बीएचयू में सीयूईटी यूजी के मॉपअप राउंड-2 में सीटों का आवंटन गुरुवार को हुआ। शाम 6 बजे के बाद प्रतीक्षा सूची में शामिल करीब 800 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई हैं। केंद्रीय प्रवेश समिति की तरफ से सभी विषयों के कटऑफ भी जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को फीस जमा करने के लिए अगले तीन दिन यानी 13 अक्तूबर तक का समय दिया गया है।बीएचयू में यूजी विषयों की करीब 89 सौ सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बची सीटों पर प्रवेश के लिए मॉपअप राउंड-2 के तहत गुरुवार को सीटें आवंटित की गई। शाम 6 बजे के बाद जारी कटऑफ में सभी विषयों के साथ कॉलेजों और मुख्य परिसर में प्रवेश के लिए न्यूनतम अंक भी जारी किए गए हैं। केंद्रीय प्रवेश समिति की ओर से जारी सूचना में अभ्यर्थियों को 13 अक्तूबर की रात 11.59 बजे तक फीस जमा करने को कहा गया है। फीस जमा न करने की स्थिति में छात्र का सीट आवंटन रद्द मान लिया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan