BHU , TGT PGT, PRT Recruitment: बीएचयू शिक्षक भर्ती के लिए सीटीईटी पास और बीएड वाले 19 जुलाई तक करें आवेदन

BHU , TGT PGT, PRT Recruitment: बीएचयू शिक्षक भर्ती के लिए सीटीईटी पास और बीएड वाले 19 जुलाई तक करें आवेदन

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल, सेंट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल और श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय में प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी व पीआरटी शिक्षकों के पदों पर भर्ती की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार 19 जुलाई शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले ऑनलाइन आवेदन के लिए आखिरी तारीख 12 जुलाई निर्धारित की गई थी। उम्मीदवार  www.bhu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों में तीन स्कूलों में प्रिंसिपल की एक-एक वैकेंसी है। आपको बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बीएड की डिग्री और सटीईटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा संंबंधित विषय में यूजी और पीजी की डिग्री होनी चाहिए। आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन के लिए  फीस 1000 रुपये  ग्रुप ए पदों के लिए और 500 रुपये ग्रुप बी पदों के लिए होगी। इसके अलावा  एससी, एसटी, दिव्यांग व महिलाएं - कोई फीस नहीं ली जाएगी। फीस का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दी गई योग्यता , पदों का विवरण देख सकते हैं।योग्यता पीजीटी - संबंधित विषय में पीजी व बीएड। टीजीटी - संबधित विषय के साथ ग्रेजुएशन। बीएड व सीटीईटी। पीआटी - डीएलएड या बीएलएड । एवं सीटीईटी।टीजीटी म्यूजिक - कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ म्यूजिक में डिग्री। टीजीटी फिजिकल एजुकेशन - कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बीपीएड।पदों की संख्यापीजीटी हिंदी- 1इंग्लिश- 1मैथ्स- 1इको- 1साइकोलॉजी- 1हिस्ट्री- 1दर्शन- 1फिजिकल एजुकेशन- 1फिजिक्स - 1टीजीटी इंग्लिश-1मैथ्स - 4उर्दू - 1संस्कृत - 1सोशल स्टडीज - 5साइंस - 3हिंदी - 1होम साइंस - 1व्याकरण - 1ज्योतिष - 1साहित्य - 1वेद - 1दर्शन - 1म्यूजिक इंस्ट्र्यूमेंटल - 1म्यूजिक वोकल- 1फिजिकल एजुकेशन - 2एग्रीकल्चर - 1पीआरटी - 7अधिकतम आयु सीमा पीजीटी - 40 वर्ष।टीजीटी - 35 वर्ष।पीआरटी - 30 वर्षवेतनमान प्रिंसिपल- 78,800/- (78,800-2,09,200)टीजीटी - 44,900/- (44,900-1,42,400पीजीटी - 47600/- (47600–1,51,100)पीआरटी - 35400/- (35400-1,12,400यहां देखें नोटिफिकेशन 

2024-07-15 11:11:10

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan