
BHU Placements: मैनेजमेंट के 165 छात्रों को मिले 181 ऑफर, हर महीने की सैलरी होगी 2 लाख रुपये
BHU Placement 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में इंस्टीट्यूट ऑफ मैजेमेंट स्टडीज ने 2024 अंडरग्रेजुएट्स के लिए अपना कैंपस प्लेसमेंट अभियान चलाया। जिसमें इस साल 165 मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को 181 ऑफर दिए गए हैं। इस साल एवरेज पैकेज 11.1 लाख रुपये प्रति वर्ष और हाईएस्ट सैलरी पैकेज 23.5 लाख रुपये प्रति वर्ष है। प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. आशुतोष मोहन ने कहा, "इस साल एमबीए, एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस और एमबीए एग्री बिजनेस के छात्रों ने 165 छात्रों को नौकरी के 181 ऑफर मिले हैं। जिसका एवरेज सैलरी पैकेज 11.1 लाख रुपये का है"इस साल इंस्टीट्यूट ऑफ मैजेमेंट स्टडीज ने 2024 अंडरग्रेजुएट के कैंपस प्लेसमेंट में कई बड़ी- बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें इंफोसिस, जेनपैक्ट, कॉग्निजेंट, महिंद्रा फाइनेंस, अदानी विल्मर, वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल, रिलायंस रिटेल, फेडरल बैंक, आईडीबीआई बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, वीजा स्टील, बजाज एसेट मैनेजमेंट, UNIQLO, अमूल, और एस्कॉर्ट्स कुबोटा, डिजिट जनरल इंश्योरेंस सहित 65 से अधिक कंपनियां शामिल थीं।बता दें, लगभग 36% छात्रों को MT- सेल्स एंड मार्केटिंग, MT- फाइनेंस ,MT-बिजनेस एक्सीलेंस, MT-स्ट्रैटेजी एंड प्रोजेक्ट्स, MT- अलायंस एंड इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट्स, और MT सहित विभिन्न सब-प्रोफाइल के साथ एग्जिक्यूटिव और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर नौकरी के लिए ऑफर दिए गए हैं। इसके अलावा 21% छात्रों ने एसोसिएट या सीनियर एडवाइजर के पदों पर नौकरी का ऑफर मिला है, जबकि 13% को असिस्टेंट या डिप्टी मैनेजर के पदों पर रखा गया है।कॉग्निजेंट, इंफोसिस, जेनपैक्ट, वीयर एनालिटिक्स, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, एक्सिओम कंसल्टिंग, एमआरसीसी ग्रुप और लॉयल्टी जगरनॉट जैसी IT ऑर्गेनाइजेशन ने कंसल्टेंट एंड एनालिटिकल के पदों पर नौकरी ऑफर की है। वहीं साउथ इंडियन बैंक, बंधन बैंक, जना बैंक, SBI लाइफ, ICICI प्रू एएमसी और UTI म्यूचुअल फंड जैसी कंपनियों ने BFSI सेक्टर में मार्केटिंग, फाइनेंस, ऑपरेशंस और HR जैसे डोमेन में छात्रों को आकर्षक पदों पर नौकरी की पेशकश की है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan