
BHU में एडमिशन के बाद सीट कैंसिल करा रहे अभ्यर्थी, स्नातक में अब 550 सामान्य सीटें शेष
चार साल बाद सीटें भरने पर बीएचयू राहत में है तो दूसरी तरफ एडमिशन के बाद अभ्यर्थियों का सीट कैंसिलेशन माथे पर बल डाल रहा है। सोमवार की रात संपन्न हुए अंतिम चक्र के प्रवेश के बाद लगभग 800 छात्रों ने अपने प्रवेश निरस्त करा लिए। बीएचयू में स्नातक प्रवेश में अब 550 सामान्य सीटें बाकी रह गई हैं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए 9 सितंबर से मॉपअप राउंड चलाया जाएगा।बीएचयू में स्नातक विषयों की प्रवेश प्रक्रिया में कुल 8894 सीटें भरी जानी थीं। चार चक्रों के प्रवेश में 7500 से ज्यादा सीटों पर छात्रों ने प्रवेश ले लिया। इस बीच प्रवेश निरस्त कराने के भी छिटपुट मामले आते रहे। सोमवार को अंतिम चरण के प्रवेश के साथ ही कैंसिलेशन का दौर भी शुरू हुआ, जिसके चलते अधिकारियों के माथे पर पसीना आ गया। मंगलवार को भी लगभग दो दर्जन सीटें कैंसिल कराई गईं। बची हुई सीटों को भरने के लिए बीएचयू स्नातक पाठ्यक्रमों में भी मॉपअप राउंड चलाएगा। इससे पहले 5 से 7 सितंबर सीटों का अपग्रेडेशन और 9 से 11 सिंतबर तक पहले स्पॉट राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। 12 से 14 सितंबर तक सीट आवंटन और ऑफलाइन काउंसिलिंग होगी।बीएचयू केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि मंगलवार को पीजी विषयों के लिए भी स्पॉट राउंड शुरू हुआ। पहले दिन लगभग 600 छात्र काउंसिलिंग में पहुंचे। सत्यापन के बाद इन्हें सीट आवंटित की जाएगी। काउंसिलिंग प्रक्रिया बुधवार को भी जारी रहेगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan