
BHU : बीएचयू में 4 साल बाद स्नातक की सीटें फुल, कोटे की जगह की बाकी, पीजी के लिए काउंसलिंग कल तक
बीएचयू में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया का चौथा राउंड रात 11.59 बजे समाप्त हो गया। देररात तक कुल 8894 सीटों में लगभग आठ हजार के लिए फीस जमा हो चुकी थी। अंतिम चरण में डेढ़ हजार से भी कम सीटों पर प्रवेश शेष रह गया था। 2019 के बाद यह पहली बार है जब बीएचयू में स्नातक की लगभग सभी सीटें भरी जा चुकी हैं। अब विभिन्न कोटे के अंतर्गत ही कुछ सीटें बची रह गई हैं। बीएचयू की तरफ से 31 अगस्त को चौथे चरण के कटऑफ के साथ सीट आवंटन सूची जारी की गई थी। सोमवार की देररात तक सभी अभ्यर्थियों को फीस जमा करनी थी। केंद्रीय प्रवेश समिति के मुताबिक सोमवार की देररात तक लगभग 500 अभ्यर्थियों ने सीटें लॉक कर फीस जमा कर दी। बीएचयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में अब सिर्फ सुपर न्यूमरेरी के साथ अन्य कोटे की कुछ सीटें ही खाली रह गई हैं। बीएचयू के अधिकारी मान रहे हैं कि कोविड के बाद बेपटरी हुआ सत्र अब पुरानी समय सारिणी पर लौट चुका है।2019 या इससे पहले प्रवेश के लिए कम ही सीटें बचती थीं। हालांकि 2020 में कोविड के बाद अनियमित हुए सत्र को पटरी पर लाने की कोशिशें हर साल नाकाम साबित हुईं। सत्र-2021 की प्रवेश प्रक्रिया जनवरी-2022 तक खिंच गई तो 2022 में प्रवेश नवंबर और 2023 में अक्टूबर तक हुए। केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि 2024 में सत्र नियमित करने के लिए शुरू से ही प्रयास किए गए थे। नतीजा यह रहा कि अगस्त पूरा होने के साथ ही स्नातक प्रवेश प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। अब संकायों में जल्द ही कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी।पीजी में बची सीटों पर मॉपअप राउंड आज सेबीएचयू में पीजी कोर्सेज की बची हुई सीटों पर मॉपअप राउंड आज से शुरू हो गया गया है। इस सत्र में पहली बार सभी अभ्यर्थियों को फिजिकली बुलाया गया है। काउंसलिंग कल तक चलेगी। केंद्रीय प्रवेश समिति बची हुई स्नातक सीटों को भी भरने का विचार कर रही है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan