
BHU Admission : बीएचयू नए शैक्षिक सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू, राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सुचारु व त्रुटिरहित प्रवेश प्रक्रिया के लिए बीएचयू ने केंद्रीय प्रवेश समिति का गठन किया गया है। महिला महाविद्यालय के प्रो. भास्कर भट्टाचार्य को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। समिति को प्रवेश प्रक्रिया के विकास और इसके प्रभावी कार्यान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्रीय प्रवेश समिति में प्रो. राकेश पांडेय मनोविज्ञान विभाग, प्रो. जीपी सिंह सांख्यिकी विभाग, प्रो. राजेश कुमार रसायन विज्ञान विभाग, डॉ. रजनीश कुमार सिंह विधि संकाय, डॉ. सबीना बानो महिला महाविद्यालय, डॉ. चिन्मय रॉय वाणिज्य संकाय, डॉ. अनिल कुमार मौर्य विधि संकाय, डॉ. सर्वेश पांडेय महिला महाविद्यालय और शास्वती राय उप कुलसचिव परीक्षा नियंता कार्यालय को सदस्य बनाया गया है।सहायक कुलसचिव (शिक्षण) प्रशांत कुमार समिति के सदस्य सचिव होंगे। समिति प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी, त्रुटिरहित और समयबद्ध रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करेगी। समिति को स्नातक, स्नातकोत्तर, शोध प्रवेश परीक्षा और विशेष पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश बुलेटिन तैयार करना होगा। साथ ही विश्वविद्यालय प्रवेश प्रणाली के प्रभावी आउटरीच के लिए सहायता वीडियो, हेल्पडेस्क जैसे अन्य सूचना प्रसार उपकरण विकसित करने के लिए अधिकृत किया गया है।प्रवेश से संबंधित प्रॉस्पेक्टस, आवेदन पत्र और विज्ञापन का प्रकाशन भी समिति करेगी। समिति के सदस्यों सीएसी के तीन सदस्यों प्रो. राकेश पांडेय, प्रो. जीपी सिंह और डॉ. रजनीश कुमार सिंह को पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया की जिम्मेदारी दी गई है।नियमित सत्र भी चुनौतीबीएचयू में नए शैक्षणिक सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी है। इसके साथ ही कोविड के बाद विलंबित हुए सत्र को पटरी पर लाना भी केंद्रीय प्रवेश समिति के लिए चुनौती होगा। पिछले सत्रों में बीएचयू की प्रवेश प्रक्रिया में विभिन्न कारणों से काफी देर हुई है। कई पाठ्यक्रमों में साल के अंत तक प्रवेश जारी रहे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan