भाषा विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की 3500 सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया 4 से, बिना CUET और BTech लेटरल एंट्री का चांस

भाषा विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की 3500 सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया 4 से, बिना CUET और BTech लेटरल एंट्री का चांस

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ सीईयूटी और स्वयं के माध्यम दोनो तरह से प्रवेश लेगा। सोमवार को विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी सीट पर आवेदन का विवरण जारी कर कर दिया। सत्र 2024-25 में स्नातक की 2880 और परास्नातक की 666 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन चार अप्रैल से शुरू होंगे और 10 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं। पांच जून से काउंसलिंग शुरू होगी। आवेदन सामर्थ पोर्टल के माध्यम से किए जाएंगे। आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 500 रुपए, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के लिए 250 रुपए, डिप्लोमा पाठ्क्रम के लिए 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।बीटेक, एमीबीए की सीटों पर 50 प्रवेश विवि ने बीटेक पाठ्यक्रम में लैटरल एंट्री का प्रावधान है । बीटेक, एमसीए में 50 सीटों पर प्रवेश सीयूईटी, एनटीए, सीमैट, जेईई मेंस स्कोर के माध्यम से लिया जाएगा।यूजी स्तर पर सीटेंबीए एलएलबी(60), एलएलबी (60), बीटेक रोबोटिक्स (60), बीटेक एआई और डेटा साइंस इंजीनियरिंग (60), बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (60), बीटेक बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग (60), बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (60), बीटेक मैकेनिकल इं. (60), बीटेक सिविल इंजीनियरिंग (60), बीसीए (60), बीबीए (120) समेत अन्य विषयों की सीटें हैं।पीजी स्तर पर सीटेंपीजी डिप्लोमा (उर्दू) पत्रकारिता एवं जनसंचार (30), पीजी डिप्लोमा कैपिटल मार्केट एण्ड इंवेस्टमेंट (30), पीजी डिप्लोमा अरबी-अंग्रेजी- अरबी अनुवाद, व्याख्या और कंप्यूटर अनुप्रयोग (60), एलएलएम (30), एमटेक मेक्ट्रोनिक्स (18), एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (18), एमसीए (60), एमबीए (फाइनेन्स एण्ड अकाउंट) (60), एमबीए (60) समेत अन्य विषयों की सीटें हैं।एक आवेदन की ही देनी होगी फीसविश्वविद्यालय सीयूईटी और स्वयं की प्रवेश प्रक्रिया से आवेदन ले रहा है। इसको देखते हुए विश्वविद्यालय की प्रवक्त डा. रुचिता सुजाय चौधरी ने कहा कि जो अभ्यर्थी को एक ही शुल्क अदा करना होगा। यदि किसी छात्र ने सीयूईटी के माध्यम से आवेदन कर रखा है तो उसका वही आवेदन मान्य होगा। उसे अलग से आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

2024-04-02 11:55:59

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan