
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, प्रथम आने पर है इतना ईनाम
Bhartiya Sanskriti Gyan Pariksha 2024: भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गायत्री शक्ति पीठ द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा हमारी सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं के साथ फिर से जुड़ने का एक विशिष्ट अवसर प्रदान करती है। इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को भारतीय मूल्यों, रीति-रिवाजों और नैतिक शिक्षाओं के बारे में जागरूक करना है। इसका लक्ष्य छात्रों के समग्र मानसिक और चरित्र विकास को शामिल करने के लिए अकैडमिक विकास से हटकर है।यह परीक्षा देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज, हरिद्वार द्वारा आयोजित की जाती है। 1994 में शुरू किया गया, इसमें हर साल लाखों छात्रों की भागीदारी देखी गई है, जिससे उन्हें अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का मौका मिला है।इस वर्ष, 20 राज्यों के कई स्कूल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024-25 में भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर 11 भाषाओं में आयोजित यह परीक्षा छात्रों को तहसील, जिला और राज्य स्तर पर विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित करती है।इस परीक्ष के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन अपने पास के गायत्री शक्ति पीठ पर जाकर करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर 2024 है। परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर 2024 को किया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक होगा। परीक्षा की तैयारी करने के लिए स्टूडेंट्स को स्पेशल स्टडी मटेरियल भी प्रदान किया जाएगा, जिसकी कीमत 35 से 50 रुपये हो सकती है।योग्यता –कक्षा पांचवी से बारहवीं तक के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं और कॉलेज स्टूडेंट्स भी परीक्षा दे सकते हैं।ईनाम राशि-1. तहसील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 350 रुपये ईमान राशि मिलेगी।2. जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 1000 रुपये ईमान राशि मिलेगी।3. राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 3500 रुपये ईमान राशि मिलेगी।ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan