भारतीय रेलवे में निकली सरकारी नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन

भारतीय रेलवे में निकली सरकारी नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन

North Eastern Railwa Apprentice posts: भारतीय रेलवे में काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। उत्तर पूर्व रेलवे ने विभिन्न अप्रेंटिसशिप  पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके माध्यम से 1,104 पदों को भरा जाएगा। जो उम्मीदवार उत्तर पूर्व रेलवे का हिस्सा बनने में रुचि रखते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है, कि वे पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद  ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।शैक्षणिक योग्यताअप्रेंटिसशिप पदों के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन  कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास की हो, इसी के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट लिया होगा।उम्र सीमाइस पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 12 जून तक 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 5 साल बढ़ा दी गई है, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए इसे 3 साल बढ़ा दिया गया है। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।आवेदन की आखिरी तारीखउत्तर पूर्व रेलवे ने विभिन्न अप्रेंटिसशिप  पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 12 जून से शुरू कर दिए थे। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख  11 जुलाई निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन फॉर्म को भर लें।जानें- कैसी होगी परीक्षाउम्मीदवारों का चयन मैट्रिक में उनके औसत पास प्रतिशत अंक और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखकर मेरिट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन गोरखपुर में किया जाएगा। फाइनल सिलेक्शन पहले उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा से भी गुजरना होगा।जानें- कैसे करना है आवेदनआवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट ner. Indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बता दें, आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। 

2024-06-15 19:05:48

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan