भारतीय नौसेना ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकाली भर्ती, नाविक के पद पर होगा चयन

भारतीय नौसेना ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकाली भर्ती, नाविक के पद पर होगा चयन

भारतीय नौसेना स्पोर्टस कोटा के तहत अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों से नाविक पद के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। पद के लिए योग्य बनने के लिए आवेदक खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय/जूनियर या सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप/सीनियर राज्य चैम्पियनशिप में भाग लेना चाहिए।इसके अलावा सीधे प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए आवेदक को 'खेलो इंडिया गेम्स' और 'यूथ गेम्स' या किसी राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय आयोजन में पदक विजेता होना चाहिए।  इसी के  साथ उम्मीदवारों ने किसी भी स्ट्रीम में कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की हो।आवेदन करने की आखिरी तारीखनौसेना नाविक भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई है। उत्तर पूर्व, जम्मू और कश्मीर, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप और मिनिकॉय द्वीप के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई है।जानें- सैलरी के बारे मेंनेवी सेलर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु साढ़े 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नौसेना में नाविक के तौर पर भर्ती होने के बाद ट्रेनिंग के दौरान 14,600 रुपये प्रति माह वजीफा दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पेटी ऑफिसर को पे लेवल 5 और चीफ पेटी ऑफिसर (Chief Petty Officer) को पे लेवल 6 का वेतन प्रदान किया जाएगा।इसके अलावा उम्मीदवारों 5,200 रुपये का सैन्य सेवा वेतन भी दिया जाएगा। विश्व चैम्पियनशिप या एशियाई खेलों, सीडब्ल्यूजी और विश्व कप में किसी भी पदक का विजेता चीफ पेटी ऑफिसर के पद पर डायरेक्ट प्रवेश के लिए पात्र है। इसके अलावा, जिस उम्मीदवार ने एशियाई खेलों/राष्ट्रमंडल/विश्व कप में दो बार भारत का प्रतिनिधित्व किया है या ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, वह चीफ पेटी ऑफिसर के फाइनल सिलेक्शन में डायरेक्ट दाखिले के लिए पात्र है।जानें- चयन प्रक्रिया के बारे मेंखेल कोटा के तहत नौसेना में नाविक के रूप में भर्ती होने के लिए इन खेल परीक्षणों से गुजरना पड़ता है। इसके बाद मेडिकल टेस्ट भी पास करना होगा. नेवी की इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा।ऐसे होगा चयन- स्पोर्ट्स ट्रायल- डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन- मेडिकल एग्जामिनेशनजरूरी तारीखेंभारतीय नौसेना स्पोर्ट्स कोटा के तहत  नाविक के पद पर निकली भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 21 जून 2024 से शुरू हुई थी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2024 है।कैसे करना है आवेदनउम्मीदवारों को पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा और फिर डाउनलोड कर, उसे सभी जरूरी डॉक्यूटमेंट्स के साथ भारतीय नौसेना खेल नियंत्रण बोर्ड, 7वीं मंजिल, चाणक्य भवन नौसेना मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली को भेजना होगा। याद रखें आवेदन केवल ऑफलाइन मोड के लिए स्वीकार किया जाएगा। 

2024-07-02 11:58:24

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan