भारतीय कपास निगम में असिस्टेंट मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती, टैप कर देखें सभी जरूरी डिटेल्स

भारतीय कपास निगम में असिस्टेंट मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती, टैप कर देखें सभी जरूरी डिटेल्स

भारतीय कपास निगम (CCI) ने नवीनतम भर्ती अधिसूचना की घोषणा की है। इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट सहित कुल 214 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रबंधक (कानूनी/राजभाषा), प्रबंधन प्रशिक्षु (मार्केटिंग/अकाउंट्स), जूनियर कमर्शियल एक्जीक्यूटिव, और कनिष्ठ सहायक (सामान्य/लेखा/हिन्दी अनुवादक) के पदों पर भर्ती होनी है। आधिकारिक अधिसूचना 11 जून 2024 को जारी की गई थी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - https://cotcorp.org.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस समय आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई को रात्रि 11.55 पी,एम है।महत्वपूर्ण तिथियां- आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 12 जून 2024, सुबह 10:00 बजे आवेदन करने की अंतिम तिथि: 2 जुलाई 2024, रात्रि 11:55 बजे परीक्षा तिथि की सूचना बाद में दी जाएगी।आवेदन शुल्क- भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से किया जा सकता है। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 1000 रुपये  एससी/एसटी/ईएसएम/पीडब्ल्यूडी: 250 रुपयेपदों का विवरण-  असिस्टेंट मैनेजर (कानूनी): 1 पद। योग्यता- कानून में डिग्री (एलएलबी) आयु सीमा: 32 वर्ष असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिशियल लैंग्वेज): 1 पद। योग्यता- पोस्ट ग्रेजुएशन हिन्दी और अंग्रेजी में। आयु सीमा: 32 वर्ष मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केंटिंग): 11 पद, कृषि क्षेत्र में एमबीए, आयु सीमा: 30 वर्ष   मैनेजमेंट ट्रेनी (अकाउंट्स): 20 पद, सीए/सीएमए/ वाणिज्य में एमबीए (वित्त)/एम.कॉम/एमएमएस/पीजी, आयु सीमा: 30 वर्ष   जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव: 120 पद, बी.एससी. में कृषि, आयु सीमा: 27 वर्ष कनिष्ठ सहायक (सामान्य): 20 पद, बी.एससी. में कृषि, आयु सीमा: 27 वर्ष   कनिष्ठ सहायक (लेखा): 40 पद, बी.कॉम, आयु सीमा: 27 वर्ष कनिष्ठ सहायक (हिंदी अनुवादक): 1 पद, स्नातक अंग्रेजी विषय के साथ हिंदी, आयु सीमा: 27 वर्षचयन प्रक्रिया : सीसीआई भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में तीन चरणों में होगी   लिखित परीक्षा   दस्तावेज़ सत्यापन   चिकित्सा परीक्षणनोट- इच्छुक उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है विस्तृत अधिसूचना पढ़ने के लिए वेबसाइट cotcorp.org.in पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें। 

2024-06-18 19:31:16

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan