
बिहार सक्षमता परीक्षा देने वाले 1205 नियोजित शिक्षक जांच के घेरे में, कइयों का एक ही टीईटी रोल नंबर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली जा रही सक्षमता परीक्षा आवेदन देने वाले 1205 नियोजित शिक्षक जांच के घेरे में आ गये हैं। इन सभी शिक्षकों के शिक्षक पात्रता परीक्षाओं ( टीईटी ) के रोल नंबर एक से अधिक अभ्यर्थियों के हैं। ऐसे में इन्हें संदेह के घेरे में मानते हुए शिक्षा विभाग ने सभी का भौतिक सत्यापन कराने का निर्णय लिया है। विभाग में गठित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में चरणबद्ध तरीके से शिक्षकों को बुलाकर भौतिक सत्यापन किया जाएगा।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 1205 शिक्षकों की सूची विभाग को सौंपी है। ये सभी रौल नंबर शिक्षक पात्रता परीक्षा (बीटेट, सीटेट और एसटेट) के हैं। इसी क्रम में गुरुवार को विभाग में डेढ़ दर्जन शिक्षकों का भौतिक सत्यापन किया गया। 1205 में सबसे अधिक 79 शिक्षक नवादा जिले के हैं। वहीं, सबसे कम कैमूर और शिवहर जिले के पांच-पांच शिक्षक हैं।सक्षमता परीक्षा में शामिल होने के लिए दो लाख 21 हजार 255 ने आवेदन किया। मालूम हो कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिये जाने को लेकर सक्षमता परीक्षा ली जा रही है। इसका पहला चरण अभी चल रहा है। शिक्षकों को परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए कुल पांच मौके दिये जाएंगे। इनमें तीन ऑनलाइन तथा दो लिखित परीक्षा ली जाएगी।बिहार सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के कागजात की होगी जांच, 3 बार होगा अंगूठे का मिलान, अंकों से मिलेंगे मनपसंद जिलेसक्षमता परीक्षा का रिजल्ट 23 मार्च कोसक्षमता परीक्षा का रिजल्ट 23 मार्च को प्रकाशित होगा। शिक्षा विभाग और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की बैठक में विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया। शिक्षा विभाग की ओर जारी निर्देश के अनुसार एससीईआरटी को 10 मार्च तक परीक्षा एजेंसी द्वारा उत्तर कुंजी उपलब्ध करा दिया जाएगा। 12 मार्च को उत्तर कुंजी पर आपत्ति प्राप्त करने के लिए इसे वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। 14 मार्च तक शिक्षक अभ्यर्थियों से आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 15 मार्च तक आपत्तियों का निष्पादन कर दिया जाएगा। 20 मार्च को परीक्षा एजेंसी के द्वारा बोर्ड को रिजल्ट उपलब्ध कराया जाएगा। बोर्ड 23 मार्च को रिजल्ट जारी करेगा। प्रति आपत्ति नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों को 50 रुपये देने होंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के दौरान जिला स्तर पर अंगूठे के निशान का मिलान किया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan