
बिहार सक्षमता परीक्षा शिक्षक फर्जीवाड़ा : CTET सर्टिफिकेट की जांच को सीबीएसई को लिखा पत्र
बिहार सक्षमता परीक्षा से नियोजित शिक्षकों के सामने आए फर्जीवाड़े की जांच को सीबीएसई को पत्र लिखा गया है। सात मार्च से मुख्यालय में चल रही जांच में एक रॉल नंबर पर दो से तीन बहाल शिक्षकों में कोई एक ही शिक्षक पहुंच रहा है। जो शिक्षक नहीं पहुंच रहे हैं, उन्हें फर्जी माना जा रहा है, क्योंकि उस रॉल नंबर का मूल सर्टिफिकेट लेकर कोई एक शिक्षक जांच में पहुंच रहा है। मुजफ्फरपुर जिले से तीन शिक्षक अब तक मुख्यालय की जांच में पहुंचे हैं। जांच टीम के अधिकारियों ने बताया कि जो शिक्षक पहुंच रहे हैं, वह जांच में सही पाए जा रहे हैं, क्योंकि उनके पास मूल सर्टिफकेट है। सभी शिक्षकों को मूल सर्टिफिकेट के साथ ही जांच में बुलाया गया है। सीबीएसई से संबंधित सभी तरह के रिजल्ट के सत्यापन को माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी को प्राधिकृत किया गया है। सीटेट समेत सीबीएसई बोर्ड के प्रमाण पत्रों की जांच को सीबीएसई की ओर से यूजर आईडी-पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही दक्षता पास अभ्यर्थियों का रिजल्ट एससीईआरटी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।थंब इंप्रेशन में बंदरा के 317 में 287 शिक्षक ही सही मिलेमुजफ्फरपुर में बंदरा के 317 में 287 शिक्षक ही थंब इंप्रेशन जांच में सही पाए गए हैं। सक्षमता परीक्षा देने वाले बंदरा के 317 शिक्षकों को जांच के लिए रविवार को शिक्षा भवन बुलाया गया था। इनमें दूसरे दिन 25 शिक्षक गायब रहे। उपस्थित शिक्षकों में पांच का सत्यापन नहीं हुआ।सक्षमता परीक्षा में शामिल होने वाले सभी नियोजित शिक्षकों का थंब इंप्रेशन से लेकर फोटो आदि की जांच हो रही है। जांच कर्मियों ने बताया कि जिनका मिलान नहीं हो रहा है, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा। डीपीओ स्थापना प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने कहा कि इसके साथ ही जो शिक्षक अनुपस्थित रहे हैं, उनकी सूची अलग से बनाई जा रही है। उनसे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan