बिहार सक्षमता परीक्षा : नियोजित शिक्षकों के TET सर्टिफिकेट पर हाथ से लिखा मिला पिता का नाम

बिहार सक्षमता परीक्षा : नियोजित शिक्षकों के TET सर्टिफिकेट पर हाथ से लिखा मिला पिता का नाम

टीईटी सर्टिफिकेट पर पिता का नाम हाथ से लिखा हुआ मिला। यह रिमार्क उन शिक्षक पर है, जिसे विभाग ने जांच के बाद प्रथम दृष्टया सही करार दिया है। मुजफ्फरपुर समेत विभिन्न जिले के 400 से अधिक शिक्षकों का प्रथम दृष्टया जांच में सर्टिफिकेट सही बताया गया है, लेकिन क्लीन चिट उन्हें नहीं मिली है। इन शिक्षकों के जांच के पूरे ब्योरे के साथ ही इनके रिमार्क भी दिए गए हैं कि किसमें क्या पाया गया है। सक्षमता परीक्षा में शामिल होने वाले नियोजित शिक्षकों का यह मामला है। कई शिक्षकों के टेट सर्टिफिकेट में साल भी दूसरा है। एक रॉल नंबर पर दो और उससे अधिक शिक्षकों के नौकरी का मामला है। विभाग के स्तर पर इसकी जांच कराई कराई जा रही है।माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने इसे लेकर निर्देश दिया कि 1051 ऐसे शिक्षकों की जांच को कमेटी गठित की गई। जांच में उपस्थित 549 में 469 का सर्टिफिकेट प्रथम दृष्टया सही पाया गया। एक ही रॉल नंबर पर कार्य करने वाले दूसरे शिक्षक उपस्थित नहीं हुए। ऐसे में आवश्यकता पड़ने पर दोबारा इन्हें बुलाया जाएगा। जांच में उपस्थित पाए जाने और सही पाने वाले के भी रिमार्क में अलग-अलग मुद्दा उठाया गया है। कई ऐसे हैं, जो एक बार में किसी भी सर्टिफिकेट में मां का नाम नहीं दे पाए हैं। 9 मार्च को जांच में पहली बार में ऐसा कोई सर्टिफिकेट नहीं पाया गया, जिसमें इन शिक्षकों की मां का नाम अंकित हो। बाद में 13 मार्च को ये शिक्षक केवल आवासीय प्रमाणपत्र में माता का नाम दे पाए, जो 12 मार्च को ही बनवाया गया था। जिले के 19 शिक्षकों का सही वाले सूची में नाम है। फिलहाल सर्टिफिकेट में ऐसी गड़बड़ी के लेकर विभागीय स्तर पर चर्चाएं गरम हैं।

2024-04-10 08:42:54

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan