
बिहार सीईटी बीएड : पांच साल में सबसे ज्यादा आवेदन आए, इस तारीख से आएंगे एडमिट कार्ड
राज्य के सरकारी और निजी कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्रत्त्ी में नामांकन के लिए 25 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड-2024) होगी। इस बार पांच वर्षों की तुलना में सर्वाधिक 2,08,818 आवेदन आए हैं।कुल आवेदनों में 1,04,881 महिला और 1,03,934 पुरुष व तीन थर्ड जेंडर शामिल हैं। वहीं, शिक्षा शास्त्रत्त्ी के लिए 386 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया, इनमें से 129 महिला एवं 257 पुरुष शामिल हैं।पिछले वर्ष बीएड 2023 के लिए कुल 1,84,233 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें 96,698 महिला एवं 87,535 पुरुष अभ्यर्थी शामिल थे। वहीं, सीइटी बीएड 2022 में 1,91,929 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 97,718 महिला व 94,211 पुरुष अभ्यर्थी शामिल थे। तीन मई से लेकर चार जून तक आवेदन लिया गया था। ललित नारायाण मिथिला विवि के कुलपति प्रो, संजय कुमार चौधरी ने बताया कि पिछले पांच वर्षों की तुलना में इस वर्ष सीइटी बीएड-2024 में सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया कि आवेदकों को सीइटी बीएड-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक माह से अधिक का समय दिया गया था।11 शहरों में होगी परीक्षा : सीईटी-बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य भर के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इनमें से प्रथम वरीयता के आधार पर परीक्षा केंद्रों के चयन के मामले में पटना शहर के परीक्षा केंद्रों के लिए 61580 अभ्यर्थियों की पहली पसंद है, इनमें से 28986 महिला, 32592 पुरुष एवं 02 अन्य शामिल हैं।वहीं, मुजफ्फरपुर के परीक्षा केंद्रों के लिए 25916 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इनमें से 13946 महिला एवं 11970 पुरुष शामिल हैं। दरभंगा के परीक्षा केंद्रों के लिए 23668 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इनमें से 12369 महिला, 11298 पुरुष एवं एक अन्य शामिल हैं। गया के परीक्षा केंद्रों के लिए 27306 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इनमें से 12370 महिला एवं 14936 पुरुष शामिल हैं।भागलपुर के परीक्षा केंद्रों के लिए 13372 ने आवेदन किया है, इनमें से 7374 महिला व 5998 पुरुष शामिल हैं।मधेपुरा के परीक्षा केंद्रों के लिए 10458 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इनमें से 4939 महिला एवं 5519 पुरुष शामिल हैं। पूर्णिया के परीक्षा केंद्रों के लिए 9829 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इनमें से 5273 महिला एवं 4556 पुरुष शामिल हैं।आरा के परीक्षा केंद्रों के लिए 13103 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।इनमें से 6594 महिला एवं 6509 पुरुष शामिल हैं। हाजीपुर के परीक्षा केंद्रों के लिए 8361 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इनमें से 4487 महिला व 3874 पुरुष शामिल हैं। मुंगेर के परीक्षा केंद्रों के लिए 7241 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इनमें से 3978 महिला व 3263 पुरुष शामिल हैं. छपरा के परीक्षा केंद्रों के लिए 7598 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इनमें से 4436 महिला व 3162 पुरुष शामिल हैं।महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग होंगे केंद्रप्रत्येक शहर में महिलाओं के लिए अलग एवं पुरुषों के लिए अलग परीक्षा केंद्र होंगे। अभ्यर्थी 17 जून से अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट www. biharcetbed- lnmu. in पर लॉगइन कर डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 08:30 बजे पहुंच जाना है। इस दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और इमेल आइडी cetbed2024 helpdeskgmail. com पर संपर्क कर सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan