
बिहार पंचायत लेखपाल आईटी सहायक के 6570 पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू, जानें योग्यता, सैलरी व चयन प्रक्रिया
बिहार के पंचायतों में 6570 लेखपाल सह आईटी सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 मई 2024 से शुरू हो गई है। ये आवदेन पंचायती राज विभाग की बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी की ओर से मांगे गए हैं। bgsys.onlineregistrationforms.com पर जाकर आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जून 2024 है। कुल पद में पुरुष के लिए 4270 पद है, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए 2300 पद हैं। फीस का भुगतान भी 10 मई से 9 जून के बीच करना होगा। पहले आवदेन की प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होने थे लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया। कोटिवार पदकोटि वैकेंसी पुरूष महिलाअनारक्षित 1643 1068 575ईडब्ल्यूएस 657 427 230एससी 1313 853 460एसटी 131 85 46ईबीसी 1643 1068 575बीसी 1183 769 414कुल 6570 4270 2300शैक्षणिक योग्यता बीकॉम या एमकॉम या सीए इंटर है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 14 मई 2024 शाम 5 बजे तक है। आयु व शैक्षणिक योग्यता की गणना 1 मार्च 2024 से होगी।आउटसोसिंग एजेंसी के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन होगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से होगा। संविदा के आधार पर नियुक्त लेखापाल सह आईटी सहायक को प्रति माह 20 हजार रुपए मिलेंगे। पंचायतों के लेखा संबंधी दस्तावेजों को सही प्रकार से रखरखाव करने के साथ योजनाओं पर खर्च होने वाली राशि का पूरा हिसाब रखना है। राशि खर्च के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने में भी इनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी।आवेदन के लिए यहां क्लिक करेंआवेदन फीस अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, बीसी, ईबीसी - पुरुष - 500 रुपये, महिला - 250 रुपयेएससी, एसटी (बिहार के रहने वाले) - पुरुष - 250 रुपये, महिला - 250 रुपयेमहिला व दिव्यांग - पुरुष - 250 रुपये, महिला - 250 रुपये
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan