बिहार में UGC NET की तर्ज पर होने वाले BET पर अभी कोई फैसला नहीं, उच्चतर शिक्षा परिषद ने साफ की स्थिति

बिहार में UGC NET की तर्ज पर होने वाले BET पर अभी कोई फैसला नहीं, उच्चतर शिक्षा परिषद ने साफ की स्थिति

बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के उप सचिव राम सागर प्रसाद सिंह ने कहा है कि शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में बिहार पात्रता परीक्षा (बेट) आयोजित करने के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने शुक्रवार को इस बारे में लिखित जानकारी दी है। वहीं, उच्चतर शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. कामेश्वर झा ने फिर दोहराया है कि उक्त बैठक में बेट ( BET - Bihar Eligibility Test ) को लेकर बात हुई थी। बैठक में मैंने जो सुना था, वही मीडिया को बताया। इससे पहले तत्कालीन शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की अध्यक्षता में 19 सितंबर, 2023 को हुई उक्त परिषद की बैठक में यूजीसी नेट ( UGC NET ) की तर्ज पर बेट कराने पर सहमति बनी थी। 1अगस्त को हुई उक्त बैठक के एजेंडे में भी सितंबर, 2023 की बैठक की कार्यवाही को शामिल किया गया। पिछली कार्यवाही की संपुष्टि भी 1अगस्त की बैठक के एजेंडे में शामिल थी। कार्यवाही में लिखा है कि बिहार राज्य योग्यता परीक्षा प्रारंभ करने पर सर्वसम्मति से यह विचार बना कि इसे राज्य सरकार के समक्ष रखा जाना चाहिए।पिछले साल बिहार सरकार ने नेट की तर्ज पर बेट परीक्षा कराने का फैसला लिया था। राज्य के विश्वविद्यालयों में इसी एग्जाम से असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती की जाएगी। साथ ही यह पीएचडी प्रवेश परीक्षा के तौर पर भी काम करेगा। बताया जा रहा है कि इसका पाठ्यक्रम यूजीसी नेट परीक्षा के जैसा ही होगा। हालांकि इसमें बिहार से जुड़े विषयों को भी शामिल किया जाएगा। एग्जाम पैटर्न सिलेबस बनने के बाद ही तय हो पाएगा।यूजीसी नेट के 83 विषयों की परीक्षा तिथियां जारीनेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा के विषयवार पेपरों की तिथियां जारी कर दी है। यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच दो-दो शिफ्टों में सीबीटी मोड में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल के मुताबिक इंग्लिश का पेपर 21 अगस्त को पहली और दूसरी शिफ्ट में होगा। हिंदी का पेपर 26 अगस्त को दोनों शिफ्टों में, हिस्ट्री का पेपर 29 अगस्त को दोनों शिफ्टों में होगा। कॉमर्स का पेपर 3 सितंबर को दोनों शिफ्टों में, राजनीति विज्ञान 4 सितंबर को दोनों शिफ्टों में होगा। एनटीए ने कहा है कि एग्जाम सिटी की डिटेल्स परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी। 23 अगस्त को कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस, 26 अगस्त को फिलॉस्फी, 22 अगस्त को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का पेपर होगा। 

2024-08-03 08:15:47

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan