
बिहार में जेईई और नीट की फ्री कोचिंग, रहने-खाने की भी रहेगी मुफ्त व्यवस्था, ऐसे करें अप्लाई
BSEB SUPER-50 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 के जारी परीक्षाफल में टॉप-20 स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थी समिति द्वारा संचालित engineering (jee) और medical (neet) की नि:शुल्क तैयारी हेतु BSEB SUPER-50 आवासीय शिक्षण में पढ़ने हेतु आवेदन कर सकत हैं। इसके तहत टॉप-20 में स्थान प्राप्त किये हुए विद्यार्थी यदि चाहें तो पटना में समिति द्वारा संचालित उच्च गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षण में निःशुल्क पढ़ाई कर सकते हैं।इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रिजल्ट के आने के बाद अपना विकल्प भर सकते हैं। 4 अप्रैल 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। उक्त हेतु इच्छुक विद्यार्थियों के लिए समिति द्वारा दिनांक-07.04.2024 को ज्ञान भवन, गाधी मैदान, पटना में उन्मुखीकरण कार्यक्रम (Orientation Programme) का आयोजन किया गया है, जिसमें वे भाग ले सकते हैं।समिति द्वारा संचालित आवासीय शिक्षण की प्रमुख विशेषताएं- कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता इत्यादि के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ाने वाले देश के श्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा JEE एवं NEET का विशेष शिक्षण। निःशुल्क आवासन एवं भोजन की व्यवस्था। IIT JEE/NEET हेतु उत्कृष्ट कोटि का विशेष पाठ्य सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। सभी Classroom AC/Digital Board इत्यादि सुविधा से युक्त। प्रतिदिन पढ़ाई के अलावा Doubt Clearing हेतु क्लासे की अलग से व्यवस्था। पटना के सरकारी+2 विद्यालय में निःशुल्क नामांकन की व्यवस्था। इसी प्रकार, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 में 90% (450 से अधिक) अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी Engineering(JEE) तथा Medical(NEET) की निःशुल्क तैयारी हेतु राज्य के नौ प्रमण्डलों में समिति द्वारा संचालित निःशुल्क गैर आवासीय शिक्षण (Non-Residential Teaching) पढ़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं तथा अपना रिजल्ट देखने के साथ ही अपना विकल्प भर सकते हैं, जिसके लिए दिनांक-09.04.2024 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। समिति द्वारा संचालित नौ प्रमण्डलीय मुख्यालयो में गैर-आवासीय शिक्षण की प्रमुख विशेषताएं- कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता इत्यादि के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ाने वाले देश के श्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा JEE एवं NEET का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा विशेष शिक्षण। प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिमाह 1 हजार रूपये की छात्रवृति पूरी पाठ्यक्रम अवधि (2 वर्षों) के लिए अर्थात कुल 24 हजार रूपये की छात्रवृति दी जाएगी। IIT JEE/NEET हेतु उत्कृष्ट कोटि का विशेष पाठ्य सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। अपने घर के पास रहते हुए राज्य के नौ प्रमण्डलीय जिलों में अपने विकल्प के अनुसार अपने पसंद के जिले में IIT JEE/NEET का निःशुल्क शिक्षण। प्रतिदिन पढ़ाई के अलावा Doubt Clearning हेतु क्लासेस की अलग से व्यवस्था। उक्त नौ जिलों में से अंकित अपने पसंद के जिले के सरकारी _+2 विद्यालय में निःशुल्क नामांकन।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan