
बिहार में होगी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर भर्ती, जानें क्या होगी योग्यता
बिहार हेल्थ सब सेंटर और हेल्थ वेलनेस सेंटर में लगभग साढ़े चार हजार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति होगी। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि इस माह के अंत तक वैकेंसी जारी कर दी जाए। राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से वैकेंसी आएगी। संविदा (कांट्रेक्ट) के आधार पर नियुक्ति होगी। प्रति माह 32 हजार वेतन और 8 हजार रुपए इंसेटिव सहित 40 हजार रुपए वेतन मिलेंगे। इसके पहले 4500 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की वैंकेसी 9 मार्च को जारी की गई थी। वैकेंसी में अनारक्षित कोटि में एक भी रिक्ति नहीं थी। अनारक्षित कोटि में रिक्ति नहीं होने के कारण विभिन्न स्तरों पर विरोध के बाद वैकेंसी रद्द कर दी गई थी। अब नए सिरे से कोटिवार रिक्ति की गणना के बाद फाइनल वैकेंसी जारी होगी। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार विभाग का लक्ष्य है एक माह में वैंकेसी आ जाए। अभ्यर्थियों को वैकेंसी आने के बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए लगभग एक माह का समय दिया जाएगा। बीएससी नर्सिंग डिग्रीधारी के साथ ही सीएचसी यानी सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ में डिग्री वाले अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका मिलेगा।पिछली बार जो वैकेंसी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 145 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए 78 पद दर्शाए गए थे। सबसे अधिक अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 1345, जबकि इसी वर्ग की महिलाओं के लिए 331 पद थे। अनुसूचित जाति के लिए भी 1279 पद दिए गए थे। जबकि इसी वर्ग की महिलाओं के लिए 230 पद थे। इस बार वैकेंसी संशोधित कर जारी होगी।अधिकतम उम्र 42 से 47 वर्ष तक होगी आवेदन करने वालों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होगी। अधिकतम उम्र सीमा अलग-अलग कोटि के लिए अलग-अलग है।अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 42 वर्ष होगी। अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए 45 वर्ष होगी। पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग की महिला और पुरूष के लिए 45 वर्ष अधिकतम उम्र होगी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 47 वर्ष होगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में अधिकतम 10 वर्ष की छूट का प्रावधान होगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मियों को भी आवेदन में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान होगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan