बिहार कक्षा 11वीं की स्पेशल परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, 16 मई से होगी शुरू

बिहार कक्षा 11वीं की स्पेशल परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, 16 मई से होगी शुरू

Bihar class 11th special exam schedule: शिक्षा विभाग, बिहार ने आज 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्पेशल एनुअल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी जो राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों की कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा में पास नहीं हो पाए थे  या अनुपस्थित रहे थे। परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को पास ये दूसरा मौका है।स्पेशल एनुअल परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 16 मई से आयोजित की जाएगी और 29 मई को समाप्त होगी। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से  शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। बता दें, परीक्षा को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा।आपको बता दें, 29 अप्रैल से बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) विशेष और कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 शुरू हुई थी। जहां 12वीं इंटरमीडिएट की परीक्षा  11 मई को समाप्त हुई थी। वहीं बिहार बोर्ड 10वीं या मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा, 2024 का आयोजन 4 मई से किया गया था। जो 11 मई को समाप्त हुई थी।  दोनों कक्षाओं के लिए, ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शुरू हुई थी।बता दें, मार्च महीने में बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए गए थे। पहले 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। जिसमें इस साल 4,52,302 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल की है, जिनमें लड़के 2,52,846 और लड़कियां 1,99,456 हैं। बोर्ड ने 23 मार्च को 13,04,352 छात्रों के लिए कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित किए। सभी स्ट्रीमों का पास प्रतिशत 87.21% रहा है।   

2024-05-12 20:30:00

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan