बिहार का यह BEd कॉलेज फर्जी, ईडी ने NCTE को मान्यता रद्द करने को कहा

बिहार का यह BEd कॉलेज फर्जी, ईडी ने NCTE को मान्यता रद्द करने को कहा

बिहार में 2016 में हुए बहुचर्चित टॉपर घोटाले के मुख्य अभियुक्त बच्चा राय उर्फ अमित कुमार का बीएड कॉलेज फर्जी है। इस कॉलेज का नाम विशुन राजदेव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज है, जिसका पता वैशाली के भगवानपुर प्रखंड के कीरतपुर में मौजूद है। यहीं बच्चा राय का पैतृक घर और इसका विशुन राय महाविद्यालय भी मौजूद है। कागज पर चल रहे इस बीएड कॉलेज की सभी तरह की मान्यताओं को रद्द करने के लिए ईडी ने नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) और मुजफ्फरपुर स्थित बिहार विश्वविद्यालय को पत्र लिखा है। यह कॉलेज बिहार विश्वविद्यालय से संबद्ध है। ईडी की जांच में इस कॉलेज के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। कॉलेज का बैंक खाता समेत अन्य चीजें ईडी पहले ही जब्त कर चुकी है, क्योंकि इनमें बड़ी संख्या में फर्जी लेनदेन की बात सामने आई थी। ईडी की जांच और इस कॉलेज में कार्यरत तथाकथित शिक्षकों से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। पता चला कि शिक्षकों के बैंक खाते में वेतन के नाम पर प्रत्येक महीने पैसे डाले जाते थे। फिर महीने में किसी एक दिन सभी शिक्षकों को बैंक में बुलाकर इनसे निकासी फॉर्म के माध्यम से सभी राशि कैश में निकलवा ली जाती थी, बदले में इन शिक्षकों को 6-7 हजार दे दिए जाते थे। इसके बीएड कोर्स में करीब 150 छात्रों का नामांकन था। छात्र कॉलेज आते नहीं ही थे। पढ़ाई से लेकर अन्य सभी गतिविधि कागज पर ही चलती थी। विद्यार्थी सिर्फ परीक्षा देते और डिग्री लेते थे।4.52 करोड़ की संपत्ति जब्तईडी अब तक अवैध कमाई से अर्जित की गई बच्चा राय की 18 की संख्या में चल एवं अचल संपत्तियों को जब्त कर चुकी है। इनमें बैंक खाते, जमीन-जायदाद के कागजात समेत अन्य चीजें शामिल हैं। इनका सरकारी मूल्य 4 करोड़ 53 लाख रुपये बताया जा रहा है।

2024-04-10 08:34:53

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan