
बिहार के इन युवाओं ने किया UPSC CSE क्रैक, देखें नाम, जिला व रैंक की पूरी लिस्ट
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट में पटना के आधा दर्जन से अधिक छात्रों को सफलता मिली है। यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। पटना की जुफिशां हक को 34वीं रैंक मिली है। वहीं विरुपाक्ष बिक्रम सिंह जिन्हें 49वीं रैंक मिली है। इनका पूरा परिवार पटना में रहता है। इसी तरह पटना की कृति कामना को 41वां प्रिया रानी को 69वां, अन्नपूर्णा सिंह को 99वां, सिद्धांत कुमार 114, दिप्ति मोनाली 184 स्थान मिला है। बिहार की प्रतिभाएं टॉप ट्वेंटी में जगह बनाने में सफल रहे हैं पर टॉप टेन में जगह बनाने से चूक गए हैं। हालांकि टॉप-50 में चार अभ्यर्थी जगह बनाने में सफल रहे। इसमें समस्तीपुर के शुभम कुमार को 19वां गोपालगंज के सौरभ शर्मा को 23वां, पटना की जुफिशां हक को 34 वां और औरंगाबाद के विरुपाक्ष को 49वां स्थान प्राप्त हुआ है।नाम जिला रैंकशिवम कुमार (समस्तीपुर) 19सौरभ शर्मा (गोपालगंज) 23जुफिशां हक (पटना) 34विरुपाक्ष विक्रम सिंह (औरंगाबाद) 49प्रिया रानी (पटना) 69अन्नपूर्णा सिंह (पटना) 99सिद्धार्थ कुमार (पटना) 114प्रेम कुमार (औरंगाबाद) 130सैयद आदिल मोहसिन (मुजफ्फरपुर) 157अपूर्व आनंद (बांका) 163दिप्ती मोनाली (पटना) 184सायेम रजा (मुजफ्फरपुर) 188अनिकेत कुमार द्विवेदी (गोपालगंज) 226प्रियांगी मेहता (पटना) 261अजय यादव (छपरा) 290अनुभव (अरवल) 309संस्कृति सिंह (शेखपुरा) 366कृति कामना (पटना) 417तबीश हसन (मधेपुरा) 374मोनिका श्रीवास्तव (औरंगाबाद) 455राहुल कुमार (मुजफ्फरपुर) 504यश विशेन (भागलपुर) 624मोनिका पटेल (नालंदा) 708शहंशाह सिद्धिकी (नरकटियागंज) 762अपूर्व रस्तोगी (नालंदा) 834महेश कुमार (मुजफ्फरपुर) 1016अन्नपूर्णा सिंह, रैंक-99वीं जिला-पटनासिद्धांत कुमार, रैंक-114वींयूपी के आदित्य श्रीवास्तव ने UPSC CSE में किया ऑल इंडिया टॉप, IPS से बनेंगे IAS अफसर, IIT से की है पढ़ाईपिछले वर्ष टॉप 10 में बिहार से थे तीन अभ्यर्थीसंघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट भी मंगलवार को जारी किया गया था। पिछली बार बक्सर जिला निवासी गरिमा लोहिया को दूसरा रैंक मिला था। इसके अलावा पटना के राहुल श्रीवास्तव को दसवीं रैंक मिली थी। 17वें स्थान पर अररिया के अविनाश कुमार टॉप 20 में जगह बनाने में सफल रहे थे। इसके अलावा 44वीं रैंक प्राप्त करने वाले तुषार कुमार वर्तमान में मोहनियां में अवर निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त हैं। शिवहर के प्रिंस कुमार को 89वीं रैंक मिली थी। इनके अलावा दर्जनों छात्रों का चयन हुआ था। वहीं वर्ष 2020 में बिहार के शुभम देशभर में टॉपर बने थे। इसके बाद से अबतक कोई टॉपर नहीं बना है। करीब दो दशक के बाद कोई बिहार का टॉपर बना था। पिछले साल यूपीएससी रिजल्ट के टॉप 10 में बिहार से तीन अभ्यर्थी थे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan