
बिहार होमगार्ड भर्ती : 40 की उम्र में किया था आवेदन, 55 में दौड़ लगाएंगे अभ्यर्थी
बिहार के सीतामढ़ी जिले में दो से नौ सितंबर तक होमगार्ड अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा प्रखंडवार आयोजित होगी। इसके लिए वर्ष 2009 और 2011 में वैकेंसी निकाली गई थी। इसमें अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक अर्हता पांचवीं पास और आयु सीमा न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई थी। इस तरह 40 साल की उम्र में आवेदन करनेवाले अभ्यर्थी 55 की उम्र में दौड़ लगाएंगे। आवेदन करने के 15 साल बाद होनेवाली शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर अब कई अभ्यर्थी सक्षम नहीं हैं।अधिकतर अभ्यर्थियों की उम्र अब 40 से 50 के बीचसूत्रों के मुताबिक, उस वक्त गृहरक्षकों के पद के लिए बड़ी संख्या में 25 से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 15 वर्ष बाद हो रही बहाली प्रक्रिया में इन आवेदकों की उम्र 40 से 50 वर्ष के आसपास हो गयी है। ऐसे में इन आवेदकों का गृहरक्षक बनने की राह आसान नहीं है। कई आवेदक तो बढ़ती उम्र के कारण अब बहाली प्रक्रिया में शामिल भी नहीं होंगे।वर्ष 2009 में 338 और 2011 में 170 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। कुल 508 पदों पर गृहरक्षकों की बहाली के लिए दो से नौ सितंबर तक निर्धारित रोस्टर के अनुसार सक्षमता व शारीरिक जांच परीक्षा आयोजित होगी। 508 पदों के लिए 8324 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा जिला मुख्यालय डुमरा के सिमरा स्थित पुलिस केन्द्र में होगी।ये भी पढ़े:एसएससी जीडी कांस्टेबल की बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन आज, जानें पिछली बार की कटऑफगृहरक्षक बनने के लिए निकालनी होगी दौड़गृहरक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले दौड़ निकालनी होगी। दौड़ निकालने के बाद ही अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। ऐसे 50-55 की उम्र के पड़ाव पर पहुंच चुके अभ्यर्थियों के लिए दौड़ निकालना आसान नहीं होगा। अभ्यर्थिकों को छह मिनट में 16 सौ मीटर की दौड़ पास करने के बाद हाई जम्प, लौंग जम्प व गोला प्रक्षेपण पास करना होगा।वर्ष 2009 और 2011 में निकाले गए विज्ञापन के आलोक में विभागीय आदेश पर बहाली की प्रक्रिया शुरु की गई है। जिला प्रशासन की निगरानी में पुलिस केन्द्र में दो से नौ सितंबर तक प्रखंडवार सक्षमता व शारीरिक जांच परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसकी तैयारी तेज कर दी गई है। - गौतम कुमार, कमांडेंट, बिहार गृहरक्षा वाहिनी, सीतामढ़ी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan