
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 : मैट्रिक और इंटर का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड लेने के लिए स्कूलों में उमड़ी भीड़
बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2025 का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड लेने को छात्रों की भीड़ शुक्रवार को स्कूलों में उमड़ी। लेकिन, कहीं सर्वर डाउन रहा तो कहीं अभिभावकों के नहीं पहुंचने से विद्यार्थी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड लेने से लेकर उसमें सुधार करने तक से वंचित रह गए। इंटर और मैट्रिक की परीक्षा 2025 के लिए जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें एक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया गया है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि अगर इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी है तो एक सप्ताह के अंदर सुधार कर अपलोड करें। छात्रों को निर्देश दिया गया है कि अभिभावकों को स्कूल में साथ लेकर आएंगे। शुक्रवार को शहर के डीएन हाईस्कूल, बीबी कॉलेजिएट समेत कांटी हाईस्कूल, नथुनी भगत हाईस्कूल में छात्र डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड लेने पहुंचे। अधिकतर जगह सर्वर डाउन रहने के कारण विद्यार्थी का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड ही नहीं हो सका। स्कूल प्राचार्य ने कहा कि अब छात्रों को सोमवार को बुलाया गया है क्योंकि शनिवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के कारण कक्षाएं बंद रखी गई है।आधार में मिल रही गड़बड़ीजिन छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड हुआ है, उसमें कई तरह की गड़बड़ी सामने आई है। बड़ी संख्या में छात्राएं थीं, जिनके रजिस्ट्रेशन कार्ड पर दिया गया आधार गलत था। इसके अलावा पिता के नाम में भी गड़बड़ी मिली है। छात्र-छात्राओं को 30 जुलाई तक सुधार का मौका दिया गया है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan