
बिहार बोर्ड ने आगे बढ़ाई इंटरमीडिएट एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख
Bihar Board Intermediate Admissions last date 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटरमीडिएट प्रवेश के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब ये तारीख 25 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है। भोजपुर जिले के 263 से अधिक स्कूलों में 2024-26 सत्र के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन खुले हैं।10वीं कक्षा पास करने वाले छात्रों को OFSS पोर्टल ofssbihar.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर अहसन ने बताया कि बिहार बोर्ड ने एनरोलमेंट संबंधी सारी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। आवेदन करने से पहले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एनरोलमेंट से संबंधित सारी जानकारी ध्यान से पढ़ और समझ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें। बता दें, सीटों की लिस्ट भी पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। इस साल आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम वाले 263 इंटरमीडिएट स्कूलों में इंटरमीडिएट के लिए छात्रों का एनरोलमेंट किया जाएगा।बता दें, इस बार छात्र डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट एडमिशन के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डिग्री कॉलेजों को प्रवेश प्रक्रिया से बाहर करने का निर्णय लिया है। इसका मतलब यह है कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों की लिस्ट अब ओएफएसएस पोर्टल पर नहीं होगी। इसके बजाय, उम्मीदवार केवल स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले सत्र में छात्र इंटरमीडिएट के लिए कॉलेजों या प्लस टू स्कूलों में आवेदन करना चुन सकते थे। हालांकि, इस ऑप्शन के बावजूद, कई मैट्रिक परीक्षा पास करने वालों को इंटरमीडिएट में प्रवेश नहीं मिल सका है।कैसे करना है आवेदनसबसे पहले सभी छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.org पर जाना होगा। जिसके बाद होम पेज पर 'common application form' लिंक पर क्लिक करना होगा। अब, सभी निर्देश पढ़ें, चेक बॉक्स पर क्लिक करें और 'I Accpet' पर क्लिक करें। उसके बाद कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा। अब आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरना शुरू कर दीजिए और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करें। आप चाहें तो फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan