बिहार बोर्ड डीपीएड परीक्षा 2024 आवेदन को लेकर अहम नोटिस जारी

बिहार बोर्ड डीपीएड परीक्षा 2024 आवेदन को लेकर अहम नोटिस जारी

Bihar Board D.P.Ed Exam 2024 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (D.P.Ed.) परीक्षा 2024 को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। बिहार बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी जारी नोटिस में कहा गया है कि राज्य के सभी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालयों के प्रशिक्षण सत्र 2022-24 व 2023-25 के लिए जिन विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है  या उनके संबंधित प्राचार्य के द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा गया है, उनके आवेदन पत्र के प्रपत्र समिति की वेबसाइट https://dpedbihar.com पर दिनांक 12 अप्रैल 2024 को अपलोड होगा।ऐसे अभ्यर्थी संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य समिति स्तर से उपलब्ध कराए गए User ID और पासवर्ड का उपयोग कर अपने महाविद्यालय के उक्त सत्रों के पंजीकृत विद्यार्थियों का पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर संबंधित विद्यार्थी को उपलब्ध कराएंगे तथा परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क समिति की वेबसाइट https://dpedbihar.com पर दिनांक 12 अप्रैल 2024 से 20 अप्रैल 2024 तक एवं विलंब शुल्क के साथ 22 अप्रैल 2024 से 27 अप्रैल तक की अवधि में ऑनलाइन माध्यम से जमा करना सुनिश्चित करेंगे। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने वार्षिक परीक्षा कैलेंडर 2023-24 दिसंबर 2023 में जारी किया था। इस परीक्षा कैलेंडर में सेकंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET), डीएलएड, डीपीएड, बीएसएसटीईटी व अन्य परीक्षाओं की संभावित तिथियां जारी की गई थीं।  डीपीएड सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए आवेदन स्वीकार करने की तिथि- 16-01-2024 से 25-01-2024 तक निर्धारित की गई थी। 

2024-04-11 15:22:02

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan