बिहार 12वीं बोर्ड में छाए आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र- छात्राएं, पीछे रहे साइंस- कॉमर्स वाले

बिहार 12वीं बोर्ड में छाए आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र- छात्राएं, पीछे रहे साइंस- कॉमर्स वाले

Bihar Board Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटर यानी 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल 87.21% छात्रों ने सफलता हासिल की है। वहीं स्ट्रीम वाइज बात करें, तो आर्ट्स में 86.15%, साइंस स्ट्रीम में 87.80% , कॉमर्स स्ट्रीम में 94.88%, वोकेशनल स्ट्रीम में 85.38% छात्रों ने सफलता हासिल की है।बिहार के मधुबनी जिले में इंटर के परीक्षा के रिजल्ट ने सभी को चौंका दिया है, क्योंकि आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र और छात्राओं ने कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। आर्ट्स विषय में मार्क्स कम आने की पॉसिबिलिटी को कम करते हुए आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र और छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है।आर्ट्स स्ट्रीम के प्लस टू जनता हरिहर दत प्लस टू उच्च विद्यालय गोरगामा झंझारपुर के पीयूष कुमार ने 463 मार्क्स के साथ जिले के टॉपर बने हैं। जेएमडीपीएल मधुबनी की साक्षी सुमन ने 459 मार्क्स लेकर आई हैं। वहीं जेकेजे प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय खाजेडीह लदनिया की भारती कुमारी 457 मार्क्स के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।कॉमर्स  स्ट्रीम में सीपीसी हिसार के अंकित मंडल 452 मार्क्स लाकर जिला का टॉपर बने हैं वहीं आरके कॉलेज के मोहम्मद आफताब 449 मार्क्स के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी कॉलेज के नीतीश कुमार 447 मार्क्स के साथ तीसरे स्थान पर है।साइंस स्ट्रीम में टॉप 3 में 6 छात्र और छात्राएं शामिल हैं । इस स्ट्रीम में एलएनजे  कॉलेज झंझारपुर के अनीश कुमार 458 मार्क्स लाकर प्रथम स्थान हासिल किया है जबकि एसएसपी प्लस टू नरहिया के गलोरी सिंधु 456 और आरके कॉलेज के विशाल कुमार ने भी 456 मार्क्स के साथ  दूसरा स्थान हासिल किया है।डॉ एन सी कॉलेज बेनीपट्टी के संदीप झा, डीएनबी कॉलेज तेनवाही जयनगर के उत्कर्ष और आई एस प्लस टू बासोपट्टी के आकाश कुमार पांडेय 454 अंक लाकर तीसरा स्थान पर स्थान प्राप्त किया है। इस तरह इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों का दबदबा रहा है। शहर के प्लस टू हाई स्कूल की स्थिति खराब रही है इन स्कूलों के एक भी छात्र-छात्रा जिले के टॉपर सूची में भी शामिल नहीं हो सके हैं। हालांकि राज्य के टॉप 3 में किसी भी संकाय में जिले के छात्र और छात्राओं के शामिल नहीं होने से लोगों में मायूसी है ।ये हैं आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स के नामपटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के तुषार कुमार ने 96.4% अंकों के साथ इंटर परीक्षा में पूरे राज्य में आर्ट्स स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया है।टॉपर के नाम और उनके मार्क्स1. तुषार कुमार        4822. निशी सिन्हा         4733.तनु कुमारी         4724. कुमार निशांत    4695. अभिलाष कुमारी    468

2024-03-23 20:17:12

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan