BEL 2024: ट्रेनी इंजीनियर के 517 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना है आवेदन

BEL 2024: ट्रेनी इंजीनियर के 517 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना है आवेदन

BEL Ministry of Defence Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), एक नवरत्न कंपनी और रक्षा मंत्रालय के तहत ट्रेनी इंजीनियर के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रही है। अब  जो उम्मीदवार लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए अच्छा मौका है। आइए जानते हैं, कैसे करना है आवेदन और क्या है पूरी प्रक्रिया।उम्मीदवारों को सबसे पहले बता दें, इस पद पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाना होगा। भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 13 अप्रैल 2024 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।BEL Notification का लिंकBEL भर्ती का डायरेक्ट आवेदन करने का लिंकपदों के बारे मेंट्रेनी इंजीनियर के 517 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें स्टेट वाइज बांटा गया है।सेंट्रल में - 68 पदपूर्व में- 86 पदपश्चिम में-139 पदउत्तर में- 78 पदउत्तर पूर्व में - 15 पददक्षिण में - 131 पदशैक्षणिक योग्यताउम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से  इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक/एम.ई/एम.टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स, / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन/ टेलीकम्युनिकेशन / कम्युनिकेशन / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग / इंफोर्मेशन साइंस / इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी की डिग्री ली हो। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।उम्र सीमाBE/B.TECH: ऊपरी आयु सीमा 28 वर्ष है।ME/M.TECH : ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष है।सैलरीट्रेनी इंजीनियर- I: नौकरी लगने के पहले साल में 30,000 रुपये, दूसरे साल में  35,000 रुपये और तीसरे साल में 40,000 रुपये है।कैसे करें आवेदनउम्मीदवारों को वेबसाइट पर दिए गए लिंक में ऑनलाइन फॉर्मेट (Google फॉर्म) के माध्यम से आवश्यक डिटेल्स को भरना शुरू करें। फिर  सबमिट पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म जमा करें। 

2024-03-01 19:08:33

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan