
BEd : यूपी में डिस्टेंस से करें बीएड और विशिष्ट बीएड, एडमिशन के लिए आवेदन शुरू
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र 2024-25 की बीएड और बीएड विशिष्ट शिक्षा की प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। नई शिक्षा नीति-2020 में अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम पर बल दिया गया है। कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा एवं नामांकन से संबंधित सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। विलंब शुल्क के साथ 10 मई तक आवेदन लिए जाएंगे। 11 से 15 मई तक आवेदन फार्म में संशोधन कर सकेंगे। 30 मई को प्रवेशपत्र डाउनलोड होंगे और 15 जून को प्रवेश परीक्षा होगी। बीएड पाठ्यक्रम प्रदेश के दस केंद्रों पर संचालित होगा। इसमें 550 सीटें हैं। बीएड विशिष्ट शिक्षा में 550 सीटें हैं।बीएड प्रोस्पेक्टस देखने के लिए क्लिक करें स्पेशल बीएड प्रोस्पेक्टस देखने के लिए क्लिक करें दोनों बीएड कोर्स की अवधि दो-दो वर्ष की है। डिस्टेंस मोड से चलाया जा रहा यह बीएड कोर्स राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई), नई दिल्ली और स्पेशल बीएड कोर्स भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई), नई द्वारा मान्यता प्राप्त है। भारतीय पुनर्वास परिषद ही देश भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कराए जा रहे स्पेशल बीएड कोर्स को मान्यता देती है। आपको बता दें कि स्पेशल बीएड कोर्स में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाती है। दिव्यांग बच्चों की विशेष तरह की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही इस कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें सुनने, बोलने व अक्षमता, दृष्टि बाधित, मानसिक विकलांगता आदि दिव्यांगों के लिए सिलेबस का संचालन किया जाता है। चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदन फीस - 1200 रुपयेएससी व एसटी - 900 रुपये।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan