
BAMS : आयुर्वेदिक कॉलेज में बीएएमएस की सीटें बढ़ीं, पीजी में दो सीट की कटौती
पटना आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में बीएएमएस (यूजी) की 12 सीटें बढ़ गई। अब यहां 113 की बजाय 125 सीटों पर दाखिला होगा। वहीं पीजी में दो सीट की कटौती हो गई है। अब 77 की बजाय 75 सीटों पर नामांकन होगा। भारतीय चिकित्सा प्रणाली राष्ट्रीय आयोग (एनसीआईएसएम) ने बुधवार को पटना आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में यूजी-पीजी की सीटों पर नामांकन को लेकर अनुमत पत्र जारी किया है। प्राचार्य को भेजे पत्र में आयोग द्वारा शिक्षकों व अन्य जरूरी संसाधनों की कमी को जल्द से जल्द दूर करने के भी निर्देश दिए।प्राचार्य डॉ. संपूर्णानंद तिवारी ने बताया कि तीन साल पहले एनसीआईएसएम द्वारा संसाधनों की कमी से यूजी की 12 सीटों की कटौती कर दी थी। सरकार द्वारा अंडरटेंकिंग पर भी आयेाग द्वारा संतोष प्रकट किया गया। पहली सूची में बिहार के दो निजी कॉलेजों में सीटों को मंजूरी मिलने के बाद कई लोगों ने सीटों में भारी कटौती का अंदेशा जारी किया था। लेकिन आयेाग द्वारा यूजी की पूर्व में घटाई सीटों को बढ़ा दिया। केवल पीजी में फजियोलॉजी के दो सीटों पर कटौती की। फिजियोलॉजी में शिक्षकों, से लेकर स्टाफ तक की कमी थी।लॉ कॉलेज में अब 300 सीटों पर होगा दाखिलापटना। पीयू के पटना लॉ कॉलेज में इसी सत्र में बढ़ी हुई 300 सीटों पर नामांकन होगा। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ढाई गुणा सीटों को बढ़ा दिया है। अब 120 की जगह, इसबार 300 सीटों पर दाखिला होगा। वर्ष 2021 में सीटें घटा दी गई थीं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan