
Assistant Professor Vacancy : राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती
Assistant Professor Vacancy : राजस्थान में अलवर स्थित राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। असिस्टेंट प्रोफेसर की 15 और एसोसिएट प्रोफेसर की 10 वैकेंसी हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2024 है। आवेदन ऑनलाइन मोड से करना होगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन भरने के बाद उसका प्रिंट आउट लेकर उसे डाक से भेजना भी होगा। इस भरे आवेदन की कॉपी के साथ सभी आवश्यक सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेजों को इस पते पर भेजना होगा - दि रजिस्ट्रार, राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर। ये डॉक्यूमेंट्स 27 अप्रैल शाम 5 बजे तक पहुंच जाने चाहिए। वैकेंसी का ब्योराएसोसिएट प्रोफेसरहिस्ट्री - 2ज्योग्राफी - 2इंग्लिश - 2मैथ्स - 1पॉलिटिकल साइंस - 02असिस्टेंट प्रोफेसरहिस्ट्री - 3ज्योग्राफी - 3इंग्लिश - 01मैथ्स -2पॉलिटिकल साइंस - 03क्षैतिज आरक्षण के तहत 3 पद एसोसिएट प्रोफेसर के और 4 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।असिस्टेंट प्रोफेसर योग्यता - कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री। एवं यूजीसी नेट ( UGC NET ) या स्लेट/सेट ( SLET / SET ) । एसोसिएट प्रोफेसर- पीएचडी डिग्री। कम से कम 55 फीसदी मार्क्स के साथ मास्टर डिग्री। कम से कम 8 सालों का अध्यापन या शोध का अनुभव।(किन पीएचडी उम्मीदवारों को नेट, सेट व स्लेट उम्मीदवारों को छूट, यह देखने के लिए नोटिफिकेशन देखें )वेतन एसोसिएट प्रोफेसर - लेवल 13 ए, 131400-217100 (जीपी - 9000) असिस्टेंट प्रोफेसर - लेवल 10 , 57700 - 182400 (जीपी- 6000)चयन - इंटरव्यू ।आवेदन फीस - अनारक्षित व ईडब्ल्यूएस - 1000पिछड़ा वर्ग - 800 रुपयेएससी, एसटी, दिव्यांग - 500
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan