
Assistant Professor Vacancy : IIIT में असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 147 पदों पर भर्ती
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (ट्रिपलआईटी) में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। संस्थान में शिक्षकों के स्वीकृत पदों के दोगुने से ज्यादा पद पर भर्ती की सीनेट ने मंजूरी दे दी है। शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफकेशन जारी कर आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। यह शिक्षक भर्ती पूरी होने के बाद संस्थान में 12 छात्रों पर एक शिक्षक होगा। यह छात्र शिक्षक अनुपात का अच्छा मानक होगा। खास बात यह है कि संस्थान की स्थापना के बाद से पहली बार एक साथ 147 नए शिक्षकों की भर्ती एकमुश्त होगी। प्रोफेसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। संस्थान में विधिवत पूर्ण आवेदन (हार्ड कॉपी) जमा करने की अंतिम अंतिम तिथि 23 सितंबर (शाम 600 बजे तक) है। एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर है। संस्थान में विधिवत पूर्ण आवेदन (हार्ड कॉपी) जमा करने की अंतिम अंतिम तिथि 24 सितंबर (शाम 600 बजे तक) है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर है। संस्थान में विधिवत पूर्ण आवेदन (हार्ड कॉपी) जमा करने की अंतिम अंतिम तिथि 25 सितंबर (शाम 600 बजे तक) है।संस्थान में शिक्षकों के 109 पद स्वीकृत थे। अब उसे बढ़ाकर 223 कर दिया गया है। अब प्रोफेसर के 70, एसोसिएट प्रोफेसर के 60 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 93 पद हो जाएंगे। वर्तमान में 14 प्रोफेसर, 16 एसोसिएट प्रोफेसर और 46 असिस्टेंट प्रोफेसर (76 शिक्षक) कार्यरत हैं।शिक्षक अनारक्षित एससी एसटी ओबीसी ईडब्ल्यूएसअसि. प्रो. 16 06 06 15 04एसो. प्रो. 16 09 04 11 04प्रोफेसर 18 10 05 18 05शिक्षकों के दोगुने पद पर होगी भर्तीसंस्थान में 76 शिक्षक (प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर) कार्यरत हैं। नए विज्ञापन के तहत 147 पदों यानी दोगुने पद भरे जाएंगे। इसमें प्रोफेसर के 56, एसोसिएट प्रोफेसर के 44 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 पद पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan